RBI बैंक के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर यहाँ देखिये PDF
Home » RBI बैंक के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर यहाँ देखिये

RBI बैंक के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर यहाँ देखिये

by Srijanee Mukherjee
0 comment

भारत के अर्थतज्ञ बाबा साहेब अंबेडकर ने भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की स्थापना में अहम भूमिका निभाई, किताबों के अध्यन के अनुसार उनके द्वारा प्रदान किये गये दिशा- निर्देशों या निर्देशक सिद्धांत के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक बनाई गयी थी |

बैंक की कार्यप्रणाली या काम करने का तरीका(शैली) और उसका द्रष्टिकोण बाबा साहेब ने “हिल्टन यंग कमीशन” के समने रखा था तब इसके सभी सदस्यों ने बाबा साहेब ने लिखे हुए वाक्य “दी प्रोब्लम ऑफ़ दी रूपी” इट्स ओरिजन एंड इट्स सोल्यूशन (रुपया की समस्या- इसके मूलमंत्र का समाधान) की जोरदार बकालत भी की | ब्रिटिशों की वैज्ञानिक सभा (लेसिजलेतिव असेम्बली) ने इसे कानून का रूप देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक 1934 का नाम दिया था |

RBI बैंक की स्थापना कब और कैसे हुयी?

इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1934 के अनुसार हुयी, सबसे पहले इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन् 1937 में मुंबई आ गया और उस समय यह एक निजी बैंक था किन्तु वर्ष 1949 में यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया |

The Problem of The Rupee (Its origin and It’s Solution) किताब के लेखक का क्या नाम था?

इस किताब को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने लिखा. यह भारतीय करेंसी पर आधारित है जिसका टाइटल History of Indian Currency& Banking  है|

RBI बैंक को बनाने में किस किताब का महत्वपूर्ण योगदान है |

The Problem of The Rupee (Its origin and It’s Solution), इस किताब का टाइटल History of Indian Currency& Banking है जिसके लेखक डाक्टर भीमराव अंबेडकर है वह इस किताब के माध्यम से एक ब्रिटिश कमीशन हिल्टन यंग कमीशन के पास पहुचे और उनके सामने इस किताब को रख दिया, इस किताब के माध्यम से ही भारत में मुद्रा के कानूनों को बनाया गया |

RBI के गवर्नर की लिस्ट 1935 से कुछ गवर्नरों की लिस्ट

जब से RBI बना है तब से वर्तमान तक 25 गवर्नर हुए पहले तथा दूसरे गवर्नर विदेशी थे तथा 23 गवर्नर भारतीय बने |
Sir Osborne Smith
Sir James Taylor
Sir CD Deshmukh
Sir Benegal Rama Rau
K G Ambedkar
H V R Lengar
PC Bhattacharya
L K jha
B N Adarkar
S Jagannathan
N C Sen Gupta

RBI के 15वें गवर्नर का नाम बताइए?

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह थे |

RBI के पहले और दूसरे गवर्नर का नाम बताइए?

Sir Osborne Smith
Sir James Taylor

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!