भारत के अर्थतज्ञ बाबा साहेब अंबेडकर ने भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) की स्थापना में अहम भूमिका निभाई, किताबों के अध्यन के अनुसार उनके द्वारा प्रदान किये गये दिशा- निर्देशों या निर्देशक सिद्धांत के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक बनाई गयी थी |
बैंक की कार्यप्रणाली या काम करने का तरीका(शैली) और उसका द्रष्टिकोण बाबा साहेब ने “हिल्टन यंग कमीशन” के समने रखा था तब इसके सभी सदस्यों ने बाबा साहेब ने लिखे हुए वाक्य “दी प्रोब्लम ऑफ़ दी रूपी” इट्स ओरिजन एंड इट्स सोल्यूशन (रुपया की समस्या- इसके मूलमंत्र का समाधान) की जोरदार बकालत भी की | ब्रिटिशों की वैज्ञानिक सभा (लेसिजलेतिव असेम्बली) ने इसे कानून का रूप देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक 1934 का नाम दिया था |
RBI बैंक की स्थापना कब और कैसे हुयी?
इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट 1934 के अनुसार हुयी, सबसे पहले इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन् 1937 में मुंबई आ गया और उस समय यह एक निजी बैंक था किन्तु वर्ष 1949 में यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया |
- विशेष राज्य का दर्जा (विशेष श्रेणी / एससीएस) की विशेषताएं क्या है?
- सी-सेक्सन/ Caesarean Delivery डिलिवरी के आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते दिख रहे है, पूरी जानकरी क्या है?
- लोक सभा में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव तथा नियम 8 की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है
- लोकसभा उपसभापति/उपाध्यक्ष की भूमिका और इतिहास का वर्णन कीजिये
- भारतीय इतिहास में किलों की प्रथम खोज कब हुयी थी पूरी जानकरी देखिये |
The Problem of The Rupee (Its origin and It’s Solution) किताब के लेखक का क्या नाम था?
इस किताब को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने लिखा. यह भारतीय करेंसी पर आधारित है जिसका टाइटल History of Indian Currency& Banking है|
The Problem of The Rupee (Its origin and It’s Solution), इस किताब का टाइटल History of Indian Currency& Banking है जिसके लेखक डाक्टर भीमराव अंबेडकर है वह इस किताब के माध्यम से एक ब्रिटिश कमीशन हिल्टन यंग कमीशन के पास पहुचे और उनके सामने इस किताब को रख दिया, इस किताब के माध्यम से ही भारत में मुद्रा के कानूनों को बनाया गया |
जब से RBI बना है तब से वर्तमान तक 25 गवर्नर हुए पहले तथा दूसरे गवर्नर विदेशी थे तथा 23 गवर्नर भारतीय बने |
Sir Osborne Smith
Sir James Taylor
Sir CD Deshmukh
Sir Benegal Rama Rau
K G Ambedkar
H V R Lengar
PC Bhattacharya
L K jha
B N Adarkar
S Jagannathan
N C Sen Gupta
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह थे |
Sir Osborne Smith
Sir James Taylor