12वीं के बाद 8 सरकारी नौकरी, कैसे करें तैयारी? पूरी जानकारी
Home » 12वीं के बाद 8 सरकारी नौकरी ,कैसे करें तैयारी ? पूरी जानकारी 

12वीं के बाद 8 सरकारी नौकरी ,कैसे करें तैयारी ? पूरी जानकारी 

by रवि पाल
0 comment

भारत देश में तो तरफ के स्टूडेंट्स होते है पहले वो जिनको सरकारी नौकरी के बारे में पूरी जानकारी होती है दूसरे वो, जिनको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती इसीलिए आपको 12वी के बाद सरकारी नौकरी के बारे में बताते है |

कुछ स्टूडेंट्स 10वी कम्प्लीट करने के बाद सरकारी नौकरी की तयारी शुरू कर देते है क्योंकि उन्हें पता होता है 12वीं करने के बाद कौन- कौन सी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना होता है लेकिन हम आपको यहाँ 8 सरकारी नौकरी के बारे में बतायेंगे यदि आप 12वीं कर रहे है या कर चुके है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है |

1-SSC CHSL:- सरकारी नौकरी

इसका फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है इसकी परीक्षा SSC के द्वारा करायी जाती है प्रत्येक वर्ष नोटिफिकेशन जारी किया जाता है स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही फेमस जॉब है क्यों कि इसमें 12वीं के बाद आवेदन किया जा सकता है SSC CHSL में निम्नलिखित पोस्ट होती है  

  • Lower division clerk
  • Data entry operator
  • Postal assistant
  • Shorting assistants
  • Court clerk

उपरोक्त पोस्ट अलग- अलग डिपार्टमेंट होते है जो इस प्रकार है |

  • Income department
  • Ministry of railways
  • Ministry of finance
  • Ministry of home affairs

यदि आप इस परीक्षा की तैयारी करते है तो 3 स्टेज से गुजरना पड़ता  है |

  • Objective type
  • Descriptive paper
  • Skill test (इसमें ज्यादातर टाइपिंग करनी होती है, टाइपिंग का प्रकार हिंदी और इंग्लिश माध्यम होता है)

इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गयी है |

  • Lower division clerk   18,777 – 22,411
  • Data entry operator   25,156 – 31, 045
  • Postal assistant    25,165 – 31,045
  • Court clerk   18,777 – 22,411

2-National defence Academy (NDA):- सरकारी नौकरी

आज के दौर में स्टूडेंट्स NDA में जाने के लिए दिन-रात मेहनत करते है और 12वीं करने के बाद यह बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है, इसकी तीन विंग होती है

  • Indian army (भारतीय सेवा)
  • Indian air force ( भारतीय वायु सेना )
  • Indian navy (भारतीय नव सेना)

NDA की परीक्षा साल में 2 बार करायी जाती है लेकिन इसकी परीक्षा वो स्टूडेंट्स दे सकते है जिन्होंने 12वीं की पड़ाई साइंस से की हो, यहाँ साइंस का मतलब ऐसे विषयों से है जिसमें विज्ञान, गणित जैसे विषय सामिल होते है इस परीक्षा के लिए आपका गणित बहुत मजबूत होना चाहिए साथ ही फिजिकल फिटनेश की भी बहुत आवश्यता होती है |

इस परीक्षा में 2 तरह के पेपर होते है:-

  • Mathematics
  • General ability

दोनों परीक्षा पास करने के बाद SSB द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है|

3-SSC Stenographer:-

इसको ग्रेड c और ग्रेड d के नामों से भी जाना जाता है इसकी परीक्षा भी SSC के द्वारा करायी जाती है इस परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 1 बार नोटिफिकेशन निकाला जाता है जोकि ग्रेड C और ग्रेड D  पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट की जाती है इस परीक्षा के 2 स्टेज होते है |

पहले आपको online परीक्षा देनी होगी जिसमें objective type के सवाल पूछे जाते है, इस परीक्षा की एक खासियत है इसमें गणित के सवाल नहीं पूछे जाते है |

Skill Test के लिए सॉर्टहैण्ड या टाइपिंग आना अनिवार्य है इसमें 2 ग्रेड पे होते है पहला 2400 और दूसरा 4600 और यदि सैलिरी के बात करे तो 35000 हजार से 55000 हजार तक दी जाती है|

4-MTS:-

इसका फुल फॉर्म multi task staff  है इसकी परीक्षा भी SSC के द्वारा करायी जाती है इसको नॉन टेकनिकल के रूप में जाना जाता है इसमें 3 तरह की जॉब मिलती है और उसके अन्दर बहुत तरह के डिपार्टमेंट होते है|

  • Multi-tasking staff
  • Group C
  • Non- Gadget assistant officer

इस परीक्षा को देने के लिए मिनिमम 10वीं पास होना अनिवार्य है लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरते है उम्र सीमा 18-25 वर्ष के वीच होती है इसकी परीक्षा 2 स्टेज में होती है |

  • Objective type question
  • Scripted type paper

जब स्टूडेंट्स पहला पेपर पास कर लेते है उसके बाद दुसरे पेपर के लिए योग्य माना जाता है |

5-Railway (RRB- NTPC):-

स्टूडेंट्स इसमें 2 तरह से अप्लाई कर सकते है, पहला  यदि कोई 12वीं कर चुका हो या ग्रेजुएशन कर रहा है दोनों स्टूडेंट्स यह परीक्षा दे सकते है

इसमें कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण है और यदि कम्पयूटर की जानकारी नहीं रखते तो  स्टूडेंट् इसके लिए योग्य नहीं माने जाते इसकी परीक्षा 2 चरणों में होती है पहला चरण लिखित के रूप में किया जाता है और दूसरा इंटरव्यू के चरण में होता है इसको प्रिलिम्स और मेन्स भी कहते है इन दोनों का सिलेबस इस प्रकार का ही होता है |

  • Mathematics
  • General intelligence
  • Reasoning
  • General awareness
6-SSC GD Constable:-

यहाँ GD का मतलब general duty होता है इसके अंतर्गत निम्नलिखित नौकरियां होती है भरता देश के प्रत्येक युवा का एक सपना होता है कि वह इस परीक्षा को पास कर के देश की सेवा कर सके इसमें ज्यादातर देश की सेवा करने का मौका मिलता है

  • BSF
  • CISF
  • SSB
  • Rifleman
  • NIA
  • SSE

इसकी परीक्षा भी SSC के द्वारा करायी जाती है इसमें सबसे पहले फॉर्म भरना होता है उसके बाद SSC के द्वारा परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसके कुछ अलग मापदंड होते है और प्रत्येक वर्ष SSC के द्वारा फॉर्म निकलता है जिसकी एक निर्धारित तारीख होती है|

इसकी 4 तरह  से परीक्षाएं होती है जिसमें एक लिखित परीक्षा ही सामिल है इसके साथ-साथ शारीरिक क्षमता का भी मापदंड किया जाता है पहले मेडिकल और उसके बाद इंटरव्यू होता है जो भी स्टूडेंट्सइस परीक्षा को पास करते है फिर उनकी मैरिट लिस्ट निकली जाती है जिसके माध्यम से उनका चयन किया जाता है यह  SSC GD की परीक्षा 10वीं और 12वीं दोनों लेवल पर होती है  |

7-State police:-

राज्य स्तर में पुलिश की नौकरी तो सुनी ही होगी जो प्रत्येक साल निकलती है 12वीं और ग्रेजुएशन दोनों स्टूडेंट्स इसमें अपना फार्म भर सकते है इसमें 12वी लेवल का कांस्टेबल पद निर्धारित होता है जो स्टूडेंट्स फिजकली फिट होते है वो इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |

इसकी परीक्षाएं राज्य के स्तर पर करायी जाती है जिसमें सबसे पहले लिखित पेपर देना होता है उसके बाद फिजिकल फिटनेश के लिए अपना चयन करवाना और यदि दोनों test पास हो जाते है तो उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!