राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज (NHCX) क्या है?
Home » राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज (NHCX) क्या है?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज (NHCX) क्या है?

by रवि पाल
0 comment

स्वास्थ्य मंत्रालय और IRDAI ऐसे उपायों पर काम कर रहे है जिसका उद्देश्य भारत देश के मरीजों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा कम खर्च में मुहैया प्रदान करना है| भारत देश में जिस तरह से गरीबी है उसको देखते हुए, उनके लिए स्वास्थ्य बहुत बड़ी समस्या है | इसीलिए मंत्रालय और IRDAI राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज (NHCX) शुरू किया जा रहा है यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जो बीमा कंपनियों, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं और सरकारी बीमा योजना प्रशासकों को एक साथ लाने का कार्य करेगा|

आदिवासियों के त्यौहार कौन- कौन से होते हैं?

NHCX के काम करने की क्या उम्मीद है:-

  • यह स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य बीमा पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न हितधारकों के बीच दावों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा |
  • इसके साथ- साथ एक एकीकरण से स्वास्थ्य दावों की प्रक्रिया में सहज अंतर- संचालन को सक्षम करने, बीमा उद्योग में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने, पॉलिसीधारकों और रोगियों को लाभ पहुचाने की उम्मीद है यहाँ तक कि ऐसा माना जाता है वर्ष 1947 तक सभी के लिए बीमा प्राप्त करने के उद्देश्य के अनुरूप है|

भारत में हरित क्रांति के जनक नॉर्मन बोरलॉग कब आये थे?
नेशनल रीडिंग डे/पीएन पणिक्कर पर निबंध कैसे लिखें

NHCX को क्यों लाया जा रहा है:-

  • निजी खरीद में बीमा करवाने पर अस्पताल में भरती होने के मामले सबसे अधिक होते है| शहरी क्षेत्रों मे, सरकारी वित्तपोषित योजनाओं के अंतर्गत आने वाले लोगों में इन-पेशेंट देखभाल के मामले सबसे अधिक पाए गये है|
  • इसके विपरीत, ग्रामीण क्षेत्रों में, निजी बीमा खरीदने वालों में इन-पेशेंट मामले काफी अधिक है, साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में इन-पेशेंट मामले अधिक है |
NHCX का फुल फॉर्म क्या है?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज (What is the national health exchange) जोकि भारत देश के मरीजों की गुणवत्तापूर्ण के इलाज और कम खर्च के साथ, बीमा कंपनियों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और सरकारी बीमा कंपनियों को एक साथ लाने का कार्य कर रहा है |

डिजिटल स्वास्थ्य प्रोत्साहन योजना कब से शुरू हुयी है?

जनवरी 2023 से डिजिटल स्वास्थ्य प्रोत्साहन योजना (डीएचआईएस) भारत में शुरू की गयी है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!