हाल ही में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जाति सर्वेक्षण किया गया जिसमें पिछड़े वर्ग की आबादी 46.25 प्रतिशत वहीं 3.70 करोड़ की आवादी में 17.47% एससी और 10.45% एसटी है जिस तरह से तेलंगाना ही नहीं बल्कि भारत के अनेक राज्यों मे जाति सर्वेक्षण एक चुनावी मुद्दा बन गया है उससे लगता है यह क्रांतिकारी कदम कांग्रेस पार्टी के लिए एक कांटे की मील सबित होगा |
तेलंगाना राज्य की पूरी आबादी 3.70 करोड़ है जिसमे 17.43% एससी तथा 10.45% एसटी है
रेवंत रेड्डी सरकार ने तेलंगाना योजना विभाग राज्य के जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उपसमिति को सौंप दी है। राज्य की कुल 3.70 करोड़ जनसंख्या का सबसे बड़ा हिस्सा अन्य (46.25%) पिछड़ा वर्ग का है। यहाँ की आबादी के अनुसार पिछड़ी जातियों के बाद एससी 17.43%, एसटी 10.45%, मुस्लिमों में पिछड़ा वर्ग 10.08% और अन्य जातियां 13.31% तथा मुसलमानों में पिछड़ी जातियां 2.48% हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मकानों की संख्या 1,12,15,134,एससी की आबादी 61,84,319 तथा पिछड़ी जातियों की आबादी1,64,09,179 है।
वहीं, मुस्लिमों में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या 35,76,588 है, मुस्लिम (ओसी) की जनसंख्या 8,80,424 है। रेड्डी ने बताया, राज्य में कुल मुस्लिम आबादी 12.5 है। राज्य में कुल मकानों की संख्या 1,15,78, है, जबकि सर्वेक्षण किए गए मकानों की संख्या 1,12,15,134 है। तेलंगाना पिछड़ा वर्ग श्रेणी में पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देता है। कांग्रेस ने चुनाव के समय सामाजिक-आर्थिक और जानिपत सर्वे का वादा किया था। सर्वे 6 नवंबर, 50 दिनों में हुआ।
- भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement 1942), पिछले वर्षों में पूंछे गये प्रश्नों की जानकरी है |
- पाकुड़ जिला के Most important MCQ की Quiz है अपने अंदर की क्षमता देखें |
- दुमका जिला | GK Most Important Question PDF, परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न हैं |
- History 12th class in Hindi MCQ quiz most important पूछे गये महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है |
- गुलाम वंश (Slave dynasity) के प्रश्न-उत्तर (MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न, पिछले वर्षों में पूछे जा चुके हैं|
क्रांतिकारी कदम कांग्रेस को अपने वोट बैंक हासिल करने के अहम फैसला भी साबित हो सकता है |
रिपोर्ट के मुताबिक,तेलंगाना प्रदेश में एससी की आबादी 61,84,319 तथा एसटी की 37,05,929, मुस्लिमों के अलावा पिछड़ी जातियों की आबादी 1,64,09,179 है। वहीं, मुस्लिमों में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या 35,76,588 है, मुस्लिम (ओसी) की जनसंख्या 8,80,424 है। रेड्डी ने बताया, राज्य में कुल रिपोर्ट के मुताबिक,तेलंगाना प्रदेश में एससी की आबादी 61,84,319 तथा एसटी की 37,05,929, मुस्लिमों के अलावा पिछड़ी जातियों की आबादी1,64,09,179 है।
6 नवंबर 2024 के हुए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार यहाँ की कुल आबादी 3.70 करोड़ है तथा मकानों की संख्या 1,12,15,134 है यह आंकड़े हाल में किये गये कांग्रेस की सरकार के द्वारा जारी किये गये है |
वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने 6 नवम्बर 2024 आर्थिक सर्वेक्षण पूरा किया
50 दिनों में
1,12,15,134
61,84,319
46.25% पिछड़ा वर्ग का है। तथा मुस्लिम आबादी 12.5% है |