जाति सर्वेक्षणः तेलंगाना की पूरी रिपोर्ट 2025
Home » तेलंगाना सरकार ने जारी की 2025 में जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट, कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का क्रांतिकारी कदम है |

तेलंगाना सरकार ने जारी की 2025 में जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट, कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का क्रांतिकारी कदम है |

by Srijanee Mukherjee
0 comment

हाल ही में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जाति सर्वेक्षण किया गया जिसमें  पिछड़े वर्ग की आबादी 46.25 प्रतिशत वहीं 3.70 करोड़ की आवादी में 17.47% एससी और 10.45% एसटी है जिस तरह से तेलंगाना ही नहीं बल्कि भारत के अनेक राज्यों मे जाति सर्वेक्षण एक चुनावी मुद्दा बन गया है उससे लगता है यह क्रांतिकारी कदम कांग्रेस पार्टी के लिए एक कांटे की मील सबित होगा |

 तेलंगाना राज्य की पूरी आबादी 3.70 करोड़ है जिसमे 17.43% एससी तथा 10.45% एसटी है

रेवंत रेड्डी सरकार ने तेलंगाना योजना विभाग  राज्य के जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट उपसमिति को सौंप दी है। राज्य की कुल 3.70 करोड़ जनसंख्या का सबसे बड़ा हिस्सा अन्य (46.25%) पिछड़ा वर्ग का है। यहाँ की आबादी के अनुसार पिछड़ी जातियों के बाद एससी 17.43%, एसटी 10.45%, मुस्लिमों में पिछड़ा वर्ग 10.08% और अन्य जातियां 13.31% तथा मुसलमानों में पिछड़ी जातियां 2.48% हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मकानों की संख्या 1,12,15,134,एससी की आबादी 61,84,319 तथा पिछड़ी जातियों की आबादी1,64,09,179 है। 

वहीं, मुस्लिमों में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या 35,76,588 है, मुस्लिम (ओसी) की जनसंख्या 8,80,424 है। रेड्डी ने बताया, राज्य में कुल मुस्लिम आबादी 12.5 है। राज्य में कुल मकानों की संख्या 1,15,78, है, जबकि सर्वेक्षण किए गए मकानों की संख्या 1,12,15,134 है। तेलंगाना पिछड़ा वर्ग श्रेणी में पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देता है। कांग्रेस ने चुनाव के समय सामाजिक-आर्थिक और जानिपत सर्वे का वादा किया था। सर्वे 6 नवंबर, 50 दिनों में हुआ। 

क्रांतिकारी कदम कांग्रेस को अपने वोट बैंक हासिल करने के अहम फैसला भी साबित हो सकता है |

वर्ष 2025 में तेलंगाना राज्य की कुल कितनी आबादी है?

6 नवंबर 2024 के हुए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार यहाँ की कुल आबादी 3.70 करोड़ है तथा मकानों की संख्या 1,12,15,134 है यह आंकड़े हाल में किये गये कांग्रेस की सरकार के द्वारा जारी किये गये है |

तेलंगाना में आर्थिक जाति सर्वेक्षण कब हुआ था?

वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने 6 नवम्बर 2024 आर्थिक सर्वेक्षण पूरा किया

तेलंगाना में आर्थिक सर्वेक्षण कितने दिनों में हुआ था?

50 दिनों में

तेलंगाना में मकानों की संख्या कितनी हैँ?

1,12,15,134

तेलंगाना प्रदेश में एससी आवादी कितनी है?

61,84,319

तेलंगाना राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग कितने प्रतिशत (%) है?

46.25% पिछड़ा वर्ग का है। तथा  मुस्लिम आबादी 12.5% है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!