एक समय था जब धोरैया विधानसभा में सिर्फ सीपीआई का दबदबा हुआ करता था और लगातार 22 वर्षों तक विधायक रहे कामरेड नरेस दास के सामने कोई भी उम्मीदवर रहा हो उन्होंने सबको शिकस्त दी लेकिन वर्ष 2000 के चुनाव में भूदेव चौधरी ने उन्हें हर दिया | इसके साथ ही नरेस दास की राजनीति खत्म हो गयी, हालाकिं वर्ष 1995 में नरेस जी ने भूदेव चौधरी को चुनाव में शिकस्त दी थी और उन्हें 10652 वोटों से हराया था | यहाँ नरेस दास के राजनैतिक सफ़र को देखेगे |
वर्ष 1972 धोरैया/SC (Dhoraiya/SC) विधानसभा का डाटा :-

इस वर्ष (1972) के विधानसभा चुनाव के दौरान धोरैया (Dhoraiya) की विधानसभा संख्या 173 कर दी गयी थी |
Constituency Data Summary
मतदाता (ELECTORS) :–
कुल मतदाता | 100765 |
पुरुष मतदाता | 51488 |
महिला मतदाता | 49272 |
वोट करने वाले मतदाता (ELECTORS WHO VOTED) : –
कुल मतदाता | 50544 |
पुरुष मतदाता | 37832 |
महिला मतदाता | 12712 |
इस प्रकार से 1972 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं (100765) का, 50.52% (50544) मतदाताओं ने मतदान किया तथा चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा 1.93% (974) मतदाताओं के वोटों को अमान्य घोषित किया गया था |
रिजल्ट (RESULT) :-
- जीत (winner) CPI नरेश दास (24840 )
- हार (Runner up) रामचन्द्र भानु (20670)
इस प्रकार से नरेश दास (सीपीआई, CPI) ने धोरैया विधानसभा से 1972 का चुनाव 4170 वोटों से जीत लिया था| इस तरह से 1972 Dhauraiya (SC) legislative assembly of Bihar वर्ष 1972 में कुछ वोटरों की संख्या 100765 थी जिसमें 51488 पुरुष तथा 49277 महिला वोटरों की संख्या थी।
50544 लोगों ने वोट किया था जिसमें 37832 पुरुष, 12712 महिलाएं शामिल थी तथा 974 वोट (1.93% of total votes polled) गलत तरीके से डाले गये जिसको अस्वीकार कर दिया गया था।
नरेश दास को 24840 वोट मिले दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार राम चन्द्र भानू को 20670 वोट मिले इस तरह से 1972 के विधानसभा चुनाव में नरेश दास 4170 वोटों से जीत हासिल की थी।
वर्ष 1977 धोरैया/SC (Dhoraiya/SC) विधानसभा का डाटा:-

इस वर्ष (1977) के विधानसभा चुनाव के दौरान धोरैया (Dhoraiya) की विधानसभा संख्या 173 कर दी गयी थी |
Constituency Data Summary
मतदाता (ELECTORS) :-
कुल मतदाता | 106046 |
पुरुष मतदाता महिला मतदाता | 56203 49845 |
वोट करने वाले मतदाता (ELECTORS WHO VOTED) : –
कुल मतदाता | 49307 |
पुरुष मतदाता महिला मतदाता | 32537 16770 |
इस प्रकार से 1977 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं (106046) का, 46.50% (49307) मतदाताओं ने मतदान किया तथा चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा 2.13% (1048) मतदाताओं के वोटों को अमान्य घोषित किया गया था |
रिजल्ट (RESULT) :-
- जीत (winner) CPI नरेश दास (23788)
- हार (Runner up) JNP लाल मोहन पासवान (14235)
इस प्रकार से नरेश दास (सीपीआई, CPI) ने धोरैया विधानसभा से 1977 का चुनाव 9553 वोटों से जीत लिया था| इस विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण यह था कि जेपी आँदोलन अपने चरम पर था और दूसरी तरह जनता पार्टी अपने परों को फैला रही थी | फिर भी नरेस दास ने लाल मोहन पासवान को 9553 मतों से परास्त कर दिया था |
वर्ष 1980 धोरैया/SC (Dhoraiya/SC) विधानसभा का डाटा :-

इस वर्ष (1980) के विधानसभा चुनाव के दौरान धोरैया/SC (Dhoraiya) की विधानसभा संख्या 173 कर दी गयी थी|
Constituency Data Summary
मतदाता (ELECTORS) :
- कुल मतदाता 122254
- पुरुष मतदाता 65561
- महिला मतदाता 56693
वोट करने वाले मतदाता (ELECTORS WHO VOTED) :–
- कुल मतदाता 70001
- पुरुष मतदाता 48548
- महिला मतदाता 25453
इस प्रकार से 1980 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं (122254) का, 50.53% (74001) मतदाताओं ने मतदान किया था तथा चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा 1.56% (1154) मतदाताओं के वोटों को अमान्य घोषित किया गया था |
रिजल्ट (RESULT) :-
- जीत (winner) CPI नरेश दास (28696)
- हार (Runner up) INC(I) रामरूप हरिजन (22251)
इस प्रकार से नरेश दास (सीपीआई, CPI) ने धोरैया विधानसभा से 1980 का चुनाव 6445 वोटों से जीत लिया था | इस दौर में केंद्र की सरकार में बड़ा उदलफेर हो गया था लेकिन नरेस दास ने अपनी जीत कायम रखी|
अमरपुर विधानसभा का माहौल | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 | जिला बांका
वर्ष 1990 धोरैया/SC (Dhoraiya/SC) विधानसभा का डाटा:-

इस वर्ष (1990) के विधानसभा चुनाव के दौरान धोरैया/SC (Dhoraiya) की विधानसभा संख्या 173 कर दी गयी थी|
Constituency Data Summary
मतदाता (ELECTORS) :–
- कुल मतदाता 163356
- पुरुष मतदाता 84996
- महिला मतदाता 78361
वोट करने वाले मतदाता (ELECTORS WHO VOTED) :-
- कुल मतदाता 99547
- पुरुष मतदाता 86441
- महिला मतदाता 31106
इस प्रकार से 1990 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं (163356) का, 60.94% (99547) मतदाताओं ने मतदान किया था तथा चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा 2.10% (2095) मतदाताओं के वोटों को अमान्य घोषित किया गया था |
रिजल्ट (RESULT) :-
- जीत (winner) CPI नरेश दास (32489)
- हार (Runner up) BJP शशिकांत चौधरी (27942)
इस प्रकार से नरेश दास (सीपीआई, CPI) ने धोरैया विधानसभा से 1990 का चुनाव 4901 (5,04%) वोटों से जीत लिया था | जनता पार्टी से बनी बीजेपी ने पहली बार अपनी किस्मत अजमाई लेकिन नरेस दास ने शशिकान्त चौधरी को 4901 वोटों से हरा दिया था |
धोरैया विधान सभा का माहौल | विहार विधानसभा चुनाव 2025 | जिला बांका
वर्ष 1995 धोरैया/SC (Dhoraiya/SC) विधानसभा का डाटा:-

इस वर्ष (1995_ के विधानसभा चुनाव के दौरान धोरैया/SC (Dhoraiya) की विधानसभा संख्या 173 कर दी गयी थी |
Constituency Data Summary
मतदाता (ELECTORS) :–
- कुल मतदाता 179988
- पुरुष मतदाता 94015 and (1 Service)
- महिला मतदाता 85973
वोट करने वाले मतदाता (ELECTORS WHO VOTED) :-
- कुल मतदाता 114876
- पुरुष मतदाता 65935
- महिला मतदाता 48941
इस प्रकार से 1995 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं (179989) का, 63.82% (114876) मतदाताओं ने मतदान किया था तथा चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा 2.77% (3186) मतदाताओं के वोटों को अमान्य घोषित किया गया था |
रिजल्ट (RESULT) :-
- जीत (winner) CPI नरेश दास (39945)
- हार (Runner up) SAP भूदेव चौधरी (29293)
इस प्रकार से नरेश दास (सीपीआई, CPI) ने धोरैया विधानसभा से 1995 का चुनाव 10652 (9,54%) वोटों से जीत लिया था | यह नरेस जी के लिए आखिर चुनाव साबित हुआ और वर्ष 2000 के चुनाव में ही भूदेव चौधरी ने इन्हें हर दिया था उसके बाद से नरेस जी की राजनीति का अंत हुआ |
- बांका जिले की धोरैया/SC विधानसभा, 5 बार के विधायक नरेश दास ने किस- किस नेता को चुनाव में शिकस्त दी थी |
- धोरैया विधानसभा के सीपीआई (CPI) नेता नरेस दास का राजनैतिक सफ़र, कैसे 5 बार विधायक बने |
- Bihar election 2025 : अमरपुर (159) विधानसभा का माहौल क्या है?
- बिहार चुनाव 2025: धोरैया (SC/160) विधानसभा का चुनावी माहौल (जिला बांका) क्या है?
- [GK]बिहार सोशलिस्ट पार्टी [100 Questions & Answer]PDF