गुलाम वंश के प्रश्न-उत्तर (MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न Pdf download
Home » गुलाम वंश (Slave dynasity) के प्रश्न-उत्तर (MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न, पिछले वर्षों में पूछे जा चुके हैं|

गुलाम वंश (Slave dynasity) के प्रश्न-उत्तर (MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न, पिछले वर्षों में पूछे जा चुके हैं|

by Srijanee Mukherjee
0 comment

भारत देश में दिल्ली सल्तनत का समय 1202-1526 ई. तक माना जाता है उसी समय गुलाम वंश का उदय हुआ जिसको अंग्रेजी में Slave dynasity कहा जाता है, इसका समय 1206ई. से 1290 ई. तक माना जाता है यह 84 वर्ष तक रहा था। इस वंश का अंतिम शासक क्यूमर्श था लेकिन इसकी स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी।

गुलाम वंश क़ो गुलाम क्यों बोलते हैं?

इसका इतिहास बहुत पुराना है इस वंश में पहले तीन शासकों ( कुतुबुद्दीन ऐबक,इल्तुतमिश, और बलबन ) के गुलाम रहे है।

नोटबंदी (विमुद्रीकरण) शब्द का सबसे पहले उपयोग कब किया गया था?

भारत में सबसे पहले नोटबंदी कब हुई थी ?

read this also about MP

कुतुबुद्दीन किसका गुलाम था?

मोहम्मद गोरी का गुलाम था |

गुलाम वंश की राजधानी कहाँ थी?

पहली लाहौर थी लेकिन जब इल्तुतमिश राजा बना तब उसने इसकी राजधानी दिल्ली को घोषित किया था।

Welcome to your slavedynasity-mcq

1-भारत पर शासन करने वाला पहला मुस्लिम राजवंश कौन था?

2-निम्नलिखित गुलाम वंश के शासकों में से कौन सा गुलाम वंश नहीं था?

3-कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा दिल्ली में निर्मित पहली मस्जिद कौन थी?

4-कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा क़ुतुब मीनार किस सूफ़ी संत के स्मरण में बनवाया गया?

5-भारत में मामलुक राजवंश का संस्थापक कौन था?

गुलाम वंश में किस-किस भवन का निर्माण हुआ?

 कुव्वत-उल-इस्लाम (यह दिल्ली की पहली मस्जिद थी जिसको कुतुब मीनार भी कहते हैं), अढाई दीन का झोपड़ा (यह अजनेर में थी )। कुतुब मीनार का निर्माण शुरू किया था लेकिन इल्तुतमिश के द्वारा पूरा किया गया, क्योंकि कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु हो गयी थी।

कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब और कहाँ हुयी थी?

चौगान खेलते हुए ( हॉर्स पोलो खेलने के दौरान ), घोड़े से फिसल कर मृत्यु हुयी थी।

कुतुबुद्दीन ऐबक कों किस और नाम से बुलाया जाता है?

लाख बख्स नाम से भी जाना जाता है। कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुटुब मीनार ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की याद में बनवाया गया था यह एक महान सूफ़ी संत थे ।

कुटुवमीनार का पूरा निर्माण किसने कराया था ?

इल्तुतमिश नें 

1-भारत पर शासन करने वाला पहला मुस्लिम राजवंश कौन था?

2-निम्नलिखित गुलाम वंश के शासकों में से कौन सा गुलाम वंश नहीं था?

3-कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा दिल्ली में निर्मित पहली मस्जिद कौन थी?

4-कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा क़ुतुब मीनार किस सूफ़ी संत के स्मरण में बनवाया गया? 

5-भारत में मामलुक राजवंश का संस्थापक कौन था?

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!