पत्रकारिता जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ [हिंदी ] Quiz
Home » पत्रकारिता और जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ [हिंदी ]

पत्रकारिता और जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ [हिंदी ]

by रवि पाल
0 comment

हाल ही के वर्षो में जिस तरह से परीक्षाओं में प्रश्नों को पूछने की प्रक्रिया को बहुत कठिन कर दिया है उसी तरह से युवाओं को यह समझना चहिये कि किस प्रकार से तयारी करनी है पत्रकारिता और जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ में ऐसे प्रश्नों को लिया गया है जो पिछले कुछ वर्षों में ग्रुप –डी, रेलवे, बैंक तथा राज्य की अनेक परीक्षाओं में पूछे जा चुके है |

इस MCQ में प्रश्नों की श्रेणी कुछ इस प्रकार है जैसे  हिंदी का मानक कीबोर्ड लेआउट क्या कहलाता है? माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हिंदी संस्करण कब जारी हुआ था? ई-मेल का विस्तृत रूप क्या है ? प्रसार भारती का गठन किस वर्ष हुआ था ? 1984 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला पहला धारावाहिक क्या था ? और www के अविष्कारक कौन थे ?

इसे भी पढ़े:-

जंगल सत्याग्रह में टीकमगढ़ के लालाराम बाजपेयी की भूमिका

बैतूल एवं सिवनी का जंगल सत्याग्रह, कोरकू जनजाति [PDF]

बुन्देलखण्ड गाँधीजी का आगमन पर निबंध [PDF]

1930 का सविनय अवज्ञा आन्दोलन पर निबंध लेखन [UPSC]| मध्य प्रदेश का इतिहास

GK करंट अफेयर्स इन हिंदी [MCQ 2023] [General Knowledge]

Welcome to your पत्रकारिता और जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ

निम्न में आधुनिक जनसंचार का माध्यम नहीं है ?

निम्न में से आधुनिक जनसंचार का माध्यम है ?

हिंदी का पहला साप्ताहिक उदन्त मार्तण्ड कब शुरू हुआ था ?

प्रतिदिन प्रकाशित होने बाली खबरें क्या कहलाती है ?

किसी पत्र में सप्ताहिक या मासिक प्रकाशित होने वाली खबरों को क्या कहते है ?

मीडिया अख़बार को लोकतंत्र का ...........................|

आल इन्डिया रेडियो की शुरुआत कब हुयी थी ?

आल इण्डिया रेडियो का नाम आकाशवाणी किस वर्ष किया गया ?

विविध भारती सेवा की शुरुआत कब हुयी थी ?

टेलीविजन जनसंचार का ..........................

रेडियो को एक अद्भुत शक्ति किस व्यक्ति ने कहा था ?

भारत देश में टेलीविजन या टेलीविजन इंडिया की शुरुआत किस वर्ष हुयी थी ?

भारत में टेलीविजन का नियमित प्रसारण किस वर्ष से शुरू हुआ था ?

टेलीविजन इण्डिया का नाम दूरदर्शन किस वर्ष किया गया था ?

1984 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने बाला पहला धारावाहिक क्या था ?

प्रसार भारती का गठन किस वर्ष हुआ था ?

एंकर द्वारा किसी समाचार की पुष्टि हेतु वीडियो या कथन दिखाकर खबर की प्रमाणिकता देना क्या कहलाता है ?

खबर की घटना का सीधा प्रसारण क्या कहलाता है ?

पाठकों को लुभाने वाली या लुभावनी खबरों से परिपूर्ण पत्रकारिता क्या कहलाती है ?

अमीर लोगों से सम्बंधित पत्रिकारिता को क्या कहा जाता है ?

समाचार लेखन की शैली होती है ?

किसी भी घटना की रिपोर्ट को ही ..................कहा जाता है ?

भारतीय सिनेमा के पितामह किसे कहा जाता है ?

केन्द्रीय फिल्म प्रसारण बोर्ड (सेंसर बोर्ड ), मुंबई में स्थापना किस वर्ष हुयी थी ?

वर्तमान के समय में जनसंचार का सबसे द्रुतगामी माध्यम है ?

इंटरनेट पत्रकारिता क्या है ?

ई- मेल किस प्रकार का माध्यम है?

ई-मेल का विस्तृत रूप क्या है ?

हिंदी में नेट पत्रकारिता का प्रारंभ किस वेबसाइट से हुआ?

निम्नलिखित में से सोशल मीडिया का उदाहरण क्या है ?

निम्न में से अपरम्परागत मीडिया का उदाहरण क्या है ?

निम्न में से एक प्रकार की इंटरनेट डायरी है ?

www के अविष्कारक कौन थे ?

राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है ?

सरस्वती नामक पत्रिका के संपादक कौन थे ?

जनता नामक पत्रिका के संपादक कौन थे ?

सर्वप्रथम ज्ञानपीठ पुरष्कार (1968) विजेता व्यक्ति का नाम बताइए ?

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हिंदी संस्करण कब जारी हुआ था?

हिंदी फॉन्त के कितने रूप प्रचलित है ?

हिंदी का मानक कीबोर्ड लेआउट क्या कहलाता है?

पत्रकारिता और जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ के श्रोत :-

यह प्रश्न पत्रकारिता और जन संचार की द्रष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है नुक्कड़ नाटक परम्परागत जन संचार का माध्यम हुआ करता था लेकिन जब से अख़बार और प्रिंट मीडिया का उदय हुआ है ता से नुक्कड़ नाटक का महत्त्व खत्म होता दिखाई दे रहा है |

फेसबुक का इतिहास – यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि फेसबुक का उदय कब हुआ, परीक्षा और GK की द्रष्टि से जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि फेसबुक का उदय 2004 में उदय हुआ, हावर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। उस समय इसका नाम द फेसबुक  हुआ करता था इसके बाद कॉलेज नेटवर्किग जालस्थल के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही वर्षो के बाद यह पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा।

उपरोक्त प्रश्नों के जबाब :-
  • हिंदी का पहला साप्ताहिक उदन्त मार्तण्ड की शुरुआत 1826 में हुयी थी पंडित जुगल किशोर थे|
  • सुमिद्र नंदन पन्त के आग्रह पर 1957 में आल इण्डिया रेडियो का नाम आकाशवाणी किया गया था |
  • टेलीविजन इंडिया को दूरदर्शन के नाम से भी जाना जाता है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!