राजस्थान के महादेव मंदिर, परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न |GK
Home » राजस्थान के महादेव मंदिर, परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी है|

राजस्थान के महादेव मंदिर, परीक्षा में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी है|

by Srijanee Mukherjee
0 comment

वर्तमान में राजस्थान की राज्य स्तरीय परीक्षा में पूछे गये महादेव मंदिर के बारे में जानकारी रखना प्रत्येक विद्यार्थी अतिआवश्यक है यहाँ प्रश्नों के उत्तर दिए गये जिसमें घुश्मेश्वर महादेव मंदिर, कंसुआ का शिव मंदिर, मण्डलेश्वर शिव मंदिर, राजराजेश्वर / सिद्धेश्वर शिव मंदिर आदि हैं |

घुश्मेश्वर महादेव मंदिर:-

यह मंदिर शिवाड़, सवाईमाधोपुर में स्थित है इसको राजस्थान का 12वें ज्योतिर्लिंग के रूप में भी जाना जाता है |

कंसुआ का शिव मंदिर:-

यह शिवजी का मंदिर कोटा जिले में स्थित है यहाँ का शिवलिग 1008 मुखी शिवलिंग है |

मण्डलेश्वर शिव मंदिर:-

यह अथूर्ना, बांसबाड़ा में है, अथूर्ना का प्राचीन नाम उत्थूनक तथा यह मंदिर लकुलीश सम्प्रदाय का परमार कालीन प्रसिद्ध मंदिर है |

राजराजेश्वर / सिद्धेश्वर शिव मंदिर:-

यह जयपुर में स्थित है इसकी खासबात यह है कि आम नागरिक मात्र शिवरात्रि के दिन ही इस मंदिर के अंदर जाकर भगवान् शिव के दर्शन कर सकते है इसका निर्माण जयपुर रमेश रामसिंह -|| (द्वतीय,1864 ई) ने किया था  तथा यह मंदिर जयपुर के निजी राजाओं के लिए बना था इसीलिए यह नागरिकों के लिए मात्र शिवरात्रि के दिन खुलता है |

देव सोमनाथ मंदिर:-

यह डूंगरपुर , राजस्थान में है यह सोमनदी के किनारे स्थित है इसका निर्माण 12वीं सदी में हुआ था |

गेपरनाथ महादेव मंदिर:-

यह मंदिर राजस्थान के कोटा में है, वर्ष 2008 में चर्चा में आया था जब भूस्खलन हुआ, शिवलिंग जमीन की सतह से 300 फुट नीचे चला गया था और आज भी इस शिवलिंग पर हमेसा शिवधारा बहती रहती है |

देव सोमनाथ मंदिर राजस्थान के किस नदी के किनारे है?

यह सोमनदी के किनारे, डूंगरपुर में स्थित है |

राजराजेश्वर / सिद्धेश्वर शिव मंदिर कहाँ है?

यह जयपुर में स्थित है |

गेपरनाथ महादेव मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?

राजस्थान के कोटा में है

मण्डलेश्वर शिव मंदिर राजस्थान में कहाँ है?

यह मंदिर अथूर्ना, बांसबाड़ा में है जिसे लकुलीश सम्प्रदाय का परमार कालीन का प्रसिद्ध मंदिर है तथा यह मंदिर राजस्थान में 12वें ज्योतिर्लिंग के रूप में माना जाता है

राजस्थान का कौन सा मंदिर 12वें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात है?

घुश्मेश्वर महादेव मंदिर

कंसुआ का शिव मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

यह मंदिर कोटा जिले में स्थित है, बहुत प्रसिद्ध मंदिर होने के नाते से इसे 1008 मुखी शिवलिंग भी कहते हैं |

अथूर्ना का प्राचीन नाम क्या है?

अथूर्ना का प्राचीन नाम उत्थूनक है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!