झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ [हिंदी ] JSSC PGT,JTET
Home » झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ [हिंदी ] JSSC PGT,JTET

झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ [हिंदी ] JSSC PGT,JTET

by रवि पाल
0 comment

जिस प्रकार से केंद्र और राज्य परीक्षाओं में झारखण्ड से कुछ न कुछ पुछा जाता है उसी को देखते हुए झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ [हिंदी ] बनाई गयी गई यह  JPSC PRELIMS, JSPS KHORTHA, BPSC PRILMS, JSSC CGL, JSSC TGT, JSSC PGT,JTET MAINS जैसी परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित हुयी है |

इस MCQ QUIZ में झारखण्ड के उन मंदिरों का अध्यन किया गया है जो पिछले 10 वर्षों में किसी न किसी पेपर में पूछे गये है | जैसे- वंशीधर मंदिर, वैधनाथ मंदिर, दसशीष महादेव, माँ योगिनी मंदिर (गोड्डा),भद्रकाली मंदिर, बासुकीनाथ धाम मंदिर ,तपोवन मंदिर  और तपोवन मंदिर आदि है |

Welcome to your झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ

वंशीधर मंदिर में कितने प्रकार की धातुओं से बनी वंशीधर अर्थात कृष्णा की मूर्तियाँ प्रतिष्ठापित है?

वैधनाथ मंदिर के सम्बन्ध में कौन सा कथन सत्य है?

दसशीष महादेव मंदिर झारखण्ड के किस जिले में स्थापित है ?

राम-लक्ष्मण मंदिर निम्नलिखित में से किस नदी के समीप स्थित है ?

युगल मन्दिर के संबंध में कौन सा कथन असत्य है ?

निम्न में से किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहाँ माता सीता ने तपस्या की थी ?

भद्रकाली मंदिर के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है ?

निम्न में से किस मंदिर की कथा समुद्र मंथन से जुडी हुयी है ?

विष्णु मंदिर “दलमी” जो धनबाद में स्थित मंदिर है का निर्माण किस शताब्दी में किया गया था?

पार्वती मंदिर जो धनबाद जिले में है, निम्न में से कौन-सी नदी के तट पर है ?

निम्न में से किस मंदिर के बारे में खा जाता है कि यहाँ माता सती का दाहिना जांघ गिरा था ?

कौलेश्वरी मंदिर के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है ?

जैन विद्द्वान कोल्हुआ पहाड़ को कौन से तीर्थकर जी तपोभूमि एवं जिनसेन का साधना- स्थल मानते है ?

“आंजनग्राम मंदिर” जो गुमला जिले के आंजनग्राम में स्थित है निम्न में से किस भगवान की मूर्ति प्रतिष्ठापित है ?

“चिंतामणि मंदिर” झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

सती मठ के सम्बन्ध में कौन सा कथन असत्य है ?

निम्न में से किस मंदिर को दोइसा के प्रस्तर –स्थापत्य का सर्वश्रेठ नमूना कहा जाता है?

टांगीनाथ मंदिर में किस भगवान की मूर्ति है ?

शिव मंदिर “बादमगाँव” जो हजारीबाग जिले में स्थित है यह बादम पहाड़ी पर स्थित कितने गुफा मंदिर समूह का मंदिर है?

गुमला जिले के हप्पामुनी गाँव का महामाया मंदिर में किस देवी की मूर्ति प्रितष्ठापित है ?

रामगढ़ जिला में रजरप्पा नामक स्थान पर माता शक्ति के तीन रूपों में कौन सा रूप प्रतिनिधित्वकरती है ?

झारखण्ड के कौन से मंदिर को “वन दुर्गा मंदिर” कहा जाता है?

छिन्नमस्तिका मंदिर की शिल्पकला निम्न में से किस मंदिर की शिल्प कला से प्रभावित है ?

सूर्य मंदिर बुंडू जो रांची जिले में स्थित है इसका डिजाइन किसने तैयार किया था ?

वेणुसागर वास्तव में किसका नाम है ?

“रंकिनी देवी मंदिर” घाटशिला पूर्वी सिंह भूम के किस पहाड़ी पर स्थित है ?

कोराम्बेग्राम को नांगवश एवं रक्सेल वंश के इतिहास में वाही स्थान प्राप्त है जो मुगलों एवं मेवाड़ के राजपूतों के इतिहास में का स्थान प्राप्त है?

मदनमोहन मंदिर बोडयागाँव रांची के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?

“इस मंदिर में सोलह भुजी देवी की प्रतिमा स्थापित है, इस मंदिर का निर्माण केड़ा (सिंहभूम) के एक जनजातीय प्रमुख ने कराया था” उपरोक्त कथन निम्न ने से किस मंदिर के सम्बन्ध में कही गयी है

चित्रेश्वरी धाम मंदिर झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?

मंगल चांडी मंदिर झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

“मलूटी मंदिर” जो झारखण्ड के दुमका जिले में स्थित है, में कितने मंदिरों का समूह है ?

रामरेखा मंदिर जो सिमडेगा जिले में एक राम मंदिर है, इस मंदिर के वर्ष किस दिन मेंला लगता है ?

दाउद खां की मस्जिद झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?

जामा मस्जिद झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

जी. ई. एल. चर्च झारखण्ड के किस जिले में स्थित है?

संत पॉल चर्च निम्न में से कौन से मिशन के अंतर्गत कार्य करता है?

झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ की जानकारी :-

वंशीधर मंदिर:- झारखण्ड के गढ़वा जिले में स्थित है यहाँ आठ धातुओं से निर्मित भगवान कृष्णा की मूर्तियाँ प्रतिष्ठापित मिलती है इस मदिर की स्थापना वर्ष 1885 में हुयी थी  |

वैधनाथ मंदिर:- झारखण्ड के देवघर जिले में स्थित है इस जिले के बारे में एक और खासियत है , झारखण्ड का पहला एम्स (AIIMS) देवघर जिले में ही बना है| इस जिले को झारखण्ड की संस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है |

दसशीष महादेव मंदिर;- झारखण्ड के पलामू में स्थित है यह मंदिर सोन नदी के किनारे स्थित है |

झारखण्ड के प्रमुख मंदिर MCQ के तथ्य :-

राम-लक्ष्मण मंदिर :- झारखण्ड के पलामू जिले के कोयल नदी के तट पर स्थित है |

उग्रतारा मंदिर :- लातेहार जिले में स्थित है जोकि सिद्धतंत्र पीठ के रूप में प्रसिद्ध है वहीं भद्रकाली मंदिर इटखोरी (चतरा ) जिले में स्थित है तथा कलेश्वरी मंदिर भी चतरा जिले में स्थित है लेकिन इसका प्रखंड अलग है | छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा (रामगढ) में स्थित है|

युगल मन्दिर :- इस मंदिर में राधा- कृष्ण की युगल मूर्ति प्रीतष्ठापित है  इस मंदिर को नौलखा मंदिर भी कहा जाता है  देवघर में स्थित  इस मंदिर को बनने में 9 लाख रूपये खर्च हुए थे|

तपोवन मंदिर :- देवघर में स्थित है यहाँ माता सीता ने तपस्या की थी| यह शिव भगवान् का मंदिर है |

 भद्रकाली  मंदिर:- चतरा जिले में स्थित है यह मंदिर माँ शक्ति के सौम्य रूप का प्रतिनिधित्व करती है  यहाँ  बौद्ध धर्म से सम्बंधित एक मूर्ति मिली है, इस मूर्ति पर राजा महेंद्र पालदेव के लेख है  प्रत्येक वर्ष  फरवरी 19, 20 और 21 को यहाँ झारखण्ड सरकार के द्वारा इटखोरी महोत्सव का आयोजन होता है|

झारखण्ड के मंदिरों का इतिहास :-

बासुकीनाथ धाम:- की कथा समुद्र मंथन से जुडी हुयी है यह मंदिर दुमका जिले में स्थित है इसको पंडो पुजारियों की नगरी भी बोला जाता है इस मंदिर का निर्माण वासाकी ताति के द्वारा करवाया गया था |

माँ योगिनी मंदिर:- गोड्डा जिले में स्थित है कहा जाता है कि यहाँ माता सती का दाहिना जांघ गिरा था इस मंदिर का निर्माण चारुशीला देवी के द्वारा कराया गया था |

कोलुआ पहाड़ :-की सर्वोच्च चोटी को आकाश लोचन भी कहा जाता है |

शीतल नाथ जैन धर्म :- के 10वें तीर्थकर थे इनका जन्म स्थल इटखोरी है तथा इनकी तापोभूमि कोल्हुआ पहाड़ मानी जाती है |

“आंजनग्राम मंदिर”:- जो गुमला जिले के आंजनग्राम में स्थित है यहाँ भगवन शिव और हनुमान की मूर्तियाँ देखने को मिलती है रिसर्च यह भी बताते है इस स्थल को हनुमान का जन्म स्थल भी माना जाता है |

चिंतामणि मंदिर:- झारखण्ड के गुमला जिले के पालकोट में स्थित है यहाँ नागवंश के प्रतीक को भी देखा जा सकता है इसीलिए इस मंदिर का निर्माण नागवंशी राजाओं ने करवाया गया था | चिंतामणि देवता को नांगवंश के कुल देवता माने जाते है |

कपिलनाथ मंदिर :- दोइसा के प्रस्तर –स्थापत्य का सर्वश्रेठ नमूना कहा जाता है|

इसे भी पढ़े:-

मई महीने के महत्वपूर्ण दिवस MCQ [ हिंदी ] PDF Download

पत्रकारिता और जन संचार के महत्वपूर्ण MCQ [हिंदी ]

जंगल सत्याग्रह में टीकमगढ़ के लालाराम बाजपेयी की भूमिका

बैतूल एवं सिवनी का जंगल सत्याग्रह, कोरकू जनजाति [PDF]

बुन्देलखण्ड गाँधीजी का आगमन पर निबंध [PDF]

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!