क्वियर समुदाय [Queer Community] महत्वपूर्ण जानकरी pdf
Home » क्वियर समुदाय[Queer Community] के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकरी, यहाँ उपलब्ध है |

क्वियर समुदाय[Queer Community] के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकरी, यहाँ उपलब्ध है |

by Srijanee Mukherjee
0 comment

एलजीबीटी (LGBTQ) को ही क्वियर समुदाय कहा जाता हैं इसको ऐसा समझते हैं ” समलैंगिकों को आम बोलचाल की भाषा में एलजीबीटी (LGBT) कहा जाता है, एल(L) मतलब लेस्बियन (LESBIAN), जी(G) गे (GAY), बी(B) बाईसेक्सुअल (BISEXUAL) और टी(T) ट्रांसजेंडर (TRANSGENDER) कहते है”।

इन सबको जोड़कर एक शब्द बना जिसे क्वियर समुदाय (Queer) का नाम दिया गया। यहाँ महत्वपूर्ण प्रश्न पूंछे जा रहे हैं।

भारत सरकार का समलैंगिकों क्वियर समुदाय (Queer) के प्रति निर्णय क्या था?

सुप्रीम कोर्ट ने IPC की धारा 377 को रद्द करते हुए, 6 सितंबर 2018, समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया लेकिन फिर भी LGBTQ (LESBIAN, GAY, BISEXUAL,TRANSGENDER )समुदाय को भारतीय समाज में स्वीकृति नहीं मिली है।

धारा 377 क्या हैं?

भारतीय दंड सहिंता में ब्रिटिश काल से ही धारा 377 के अंतर्गत समलैंगिक संबंध अपराध था, सबसे पहले वर्ष 1862 से लागू इस फैसले के खिलाफ LGBTQ समुदाय ने कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया। लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर 2018 को समलैंगिक यौन संबंध को कानूनी मान्यता दी। इस तरह से भारत में धारा 377 को रद्द किया गया। धारा 377, 150 वर्ष से भी पुराना नियम था जिसकी भारत देश की सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फ़ौसले के बाद से अब सहमति से समलैंगिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है कोर्ट या यह फैसला व्यक्तिगत रूप से एक नई पहल है इस फौसले से LGBTQ समुदाय की लंबी लड़ाई खत्म हुयी और उन्हें समाज में आम लोगों की तरह देखा जाता हैं |

यौन अभिविन्यास से जुड़े शव्द (क्वियर समुदाय (Queer Community):-

यहाँ पर लेस्बियन, गे, उभयलिंगी पैनसेक्सुअल,असेक्सुल, डेमी सेक्सुअल,विषमलैंगिक , स्लोलियो सेक्सुअल आदि शब्दों को समझेंगे ताकि अच्छे से जानकरी की जा सके |

1- लेस्बियन:-

एक महिला जो किसी अन्य महिलाओं के आकर्षित होती है और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उत्सुक होती हैं उसे लेस्बियन कहते है।

2- गे (gay)

एक व्यक्ति जो समान लिंग के लोगो के प्रति आकर्षित होता है उसे गे (gay) कहते है लेकिन यह शव्द समलैंगिकता के लिए एक छाता शव्द के रूप में भी प्रयोग किया जाता है लेकिन ज्यादातर केस में यह लोग परुषों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं।

3- उभयलिंगी (bisexual):-

इसको अंग्रेजी में bisexual कहते हैं, एक व्यक्ति जो पुरुषों और महिलाओं या कई लिंगो के प्रति आकर्षित होते हैं उन्हें उभयलिंगी या bisexual कहते हैं।

4- पैनसेक्सुअल (pansexual):-

इसको अंग्रेजी में pansexual कहते हैं, एक ऐसा व्यक्ति जो लिंग से परे अन्य लोगों के प्रति आकर्षित होता है और वह आकर्षण का केंद्र व्यक्ति स्वयं होता है ना कि उसका लिंग पहचान, इस तरह के व्यक्तियों को पैनसेक्सुअल कहते हैं।

5- असेक्सुल (Asexual):-

एक ऐसा व्यक्ति जो दूसरे महिला या पुरुष या दूसरों के प्रति थोड़ा या कोई यौन शोषण आकर्षण महसूस नहीं करता उसे असेक्सुल या Asexual कहते हैं।

6- डेमी सेक्सुअल (Demisexual):-

एक व्यक्ति जो केवल उस टाइम जब केवल यौन आकर्षण महसूस करता है जब किसी के साथ मजबूत भावनात्मक संबंध बनाता है। इसका मतलब यह भी है यह उस तरह का व्यक्ति होता है जब किसी के सब बहूत अटैचमेन्ट ही तभी संबंध बनाता है।

7- फ़्लूइड (fluid):-

इसका मतलब अभिविन्यास या लिंग पहचान को वर्णित करता है जो समय के साथ लचीला या बदलता है।

8- स्लोलियो सेक्सुअल (Skollosexual):-

ऐसे व्यक्तियों के प्रति आकर्षण जो गैर-बाइनरी या लिंग निराकार होते हैं। इनको ट्रांसजेंडर भी कह सकते हैं।

9- विषमलैंगिक (Hoterosexual):-

एक व्यक्ति जो विपरीत लिंग के व्यक्तियों के प्रति आकर्षित होता है उसके विषमलैंगिक (Hoterosexual) कहते हैं।

FAQ

Hoterosexual को हिन्दी में क्या कहते हैं?

विषमलैंगिक, यह उस तरह के व्यक्ति होते है जो विपरीत लिंग के व्यक्तियों के प्रति बहूत ज्यादा आकर्षित होते हैं। इसे क्वियर श्रेणी में रखा गया है।

स्लोलियो सेक्सुअल किसे कहते हैं?

इसकी अंग्रेजी Skollosexual है तथा ऐसे लोग जो सिर्फ किन्नरों के प्रति आकर्षित होते हैं उन्हें स्लोलियो सेक्सुअल (Skollosexual) कहते हैं।इसे क्वियर श्रेणी में रखा गया है।

डेमी सेक्सुअल (Demisexual) क्या होता हैं?

यह एक प्रकार का रिलेशनशिप है जब का इंसान किसी दूसरे इंसान से बहूत गहरे रिलेशनशिप में (भावत्मक और इमोशनल), उस दौरान संबंध बनाता है तो उसे हम डेमी सेक्सुअल कहते हैं। इसे क्वियर श्रेणी में रखा गए है।

bisexual को हिंदी में क्या कहते हैं?

उभयलिंगी

पैनसेक्सुअल को अंग्रेजी में क्या कहते हैँ?

इनकी अंग्रेजी pansexual ही है।

Read This :-

भारत के प्रमुख धर्मों के तीर्थ स्थल 

पद्म पुरस्कार 2025 की जानकरी, परीक्षा में पूंछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न हैं।

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!