UPI payment charges सरचार्ज क्या है? 1.1 प्रितिशत
Home » UPI payment charges सरचार्ज क्या है?1 अप्रैल से नियम लागू

UPI payment charges सरचार्ज क्या है?1 अप्रैल से नियम लागू

by Srijanee Mukherjee
0 comment

इस देश में आये दिन नियम कानून बनाते ही जा रहे है, जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है तब से आज तक भारत सरकार ने जनता- जनार्दन क ऊपर एक – एक करके बहुत सरे कानून थोपे दिए है, हाल ही में एक ऐसा ही कानून UPI payment charges है |

शाह वलिय्युल्लाह मुहद्दिस देहलवी ,शाह अब्दुल अज़ीज़ मुहद्दिस देहलवी, टीपू सुल्तान

इस देश में आम नागरिक के लिए जीना सबसे ज्यादा हराम होता जा रहा है, कुछ समय पहले जब नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री नहीं बने थे, तब भारत देश की जनता कांग्रेस की सरकारों को आये दिन गालियाँ देती नजर आती थी लेकिन अब इस सरकार में सब कुछ बहुत आसानी से झेल रही है |

हो सकता है यह आम आदमी की गुलामी की निसानी भी हो लेकिन ज्यादातर आम इन्सान पिस्ता जा रहा है आइये जानते है भारत देश के एक और कानून के बारे में जो 1 अप्रैल से लागू हो जाएग  

 1 अप्रैल से नियम लागू:-

एक समय हुआ करता था जब आम नागरिक अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाता फिरता था लेकिन आज के युग में सब कुछ झेलने पर मजबूर है, 1 अप्रैल 2023 से यदि कोई UPI payment करेगा तो उसको charges देना पड़ेगा|

इसको हम ऐसे समझें यदि आप 2000 रूपये UPI payment के द्वारा दान-प्रदान करते है तो आपको 1.1% का ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा | इसका मतलब यह है, 2000 का 1.1 प्रितिशत लगभग 22 रूपये आपको ज्यादा देने पड़ेंगे |

यह है भारत देश का नया UPI payment charges कानून, इससे पहले अपने देखा होगा यदि आप  Phonpe, Paytm, या  Google pay  से अपने मोबाईल का रिचार्ज करते है तो वहाँ भी आपको उस सर्बिस का चार्ज अलग से देना पड़ता है लेकिन क्या यह सही है या गलत , इसको तो आम आदमी आपने दिल और दिमाग से सोचता जरुर होगा |

 1.1% सरचार्ज क्या है:-

 UPI भुगतान यानी Phonpe, Paytm, या Google pay जैसे डिजिटल माध्यमों से 2000 रूपये से अधिक भुगतान पर एक अप्रैल से 1.1% फीसदी सरचार्ज देना होगा, भारत देश की नेशनल पेमेंटस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने UPI पर मर्चेंट लेन देन पर प्रीपेड पेमेंट इन्स्टुमेंटस (पीपीआई) शुल्क लागू किया जायेगा |

यदि आप भारत सरकार से कुछ भी सवाल करते है तो यह सरकार सिर्फ एक बात कहती जो भी हम कर रहे या जो भी टेक्स हम ले रहे है वो सब भारत देश की हालत को सही करने में लगाया जायेगा लेकिन यह बात बिलकुल सच नहीं है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!