[UPSC] [SSC] प्रारम्भिक परीक्षा का सामान्य अध्यन MCQ [ हिंदी ]
Home » [UPSC] [SSC] प्रारम्भिक परीक्षा का सामान्य अध्यन MCQ [ हिंदी ]

[UPSC] [SSC] प्रारम्भिक परीक्षा का सामान्य अध्यन MCQ [ हिंदी ]

by रवि पाल
0 comment

हाल ही के वषों में जिस तरह से भारत देश की सरकारों ने शिक्षा के पैटर्न को बदला है बिलकुल उसी तरह से SSC और UPSC ने प्रश्नों को पूछने का तरीका बदल दिया है 2023 सामाजिक अध्यन के पेपर को देखें तो बिलकुल अलग तरीके से प्रश्नों को बनाया गया था यहाँ UPSC, SSC प्रारम्भिक परीक्षा का सामान्य अध्यन MCQ[ हिंदी ] की QUIZ बनाई है जिससे विध्यार्थी अपने अन्दर की प्रतिभा को जांच- परख सकते है |

इसे भी पढ़े:-

GK करंट अफेयर्स इन हिंदी [MCQ 2023] [General Knowledge]

बैंक, रेलवे , सिविल सेवा में पूछे गये करंट अफेयर्स MCQ| QUIZ

जैन धर्म [ बौद्ध धर्म ]  50 MCQ QUIZ इन हिंदी [ GK]  2023

डा.बरकतुल्लाह भोपाली कौन थे ?

“शैखुल-हिन्द” मौलाना महमूद हसन का इतिहास | Indian History

नात्सीवाद और हिटलर का उदय Question Answer MCQ|QUIZ

UPSSSC VDO परीक्षाओं में पूछे गये महत्वपूर्ण MCQ Quiz science & Environment

बैरिस्टर मौलाना मज़हरुल-हक | Indian Freedom Fighter

Welcome to your UPSC सामाजिक अध्यन GK इन हिंदी

निम्नलिखित पर विचार कीजिए

  • 1992 में आयोजित रियो डी जेनेरिया सम्मेलन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की गयी |
  • भारत ने वर्ष 1993 में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित किया |
  • इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के स्थापना के 50 वर्ष पूरे हुए है |   

इसमें से कौन सा सही है ?

चर्चा में रही शनान जल विद्युत परियोजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

  • इसका सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से है
  • इसकी विद्युतउत्पादन क्षमता 11O MW है

इसमें से कौन सा कथन सही है ?  

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1– हिग्स बोसॉन 2012 में आये थे और इसे ‘ गॉड पार्टिकल’ भी कहा जाता है

2- यह हिग्स फील्ड से जुड़ा प्राथमिक कण है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जो क्वार्क और इलेक्ट्रॉन जैसे अन्य उप- परमाणु कणों को द्रब्यमान प्रदान करता है

इसमें से कौन सा कथन सत्य है ?

‘लाइटवेट भुगतान प्रणाली’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1- यह प्राकृतिक आपदाओं या युद्ध जैसी आपात स्थितियों के दौरान निर्बाध डिजिटल भुगतान सुनिश्चित करेंगी
2-यह प्रणाली UPI, NEFT और RTGS जैसी मौजूदा भुगतान तकनीकों के आधार पर काम करेगी
3-यह केवल जरुरत पड़ने पर ही सक्रिय रहेगी

इसमें से कौन सा कथन सत्य है ?

‘अग्नि-1 मिसाइल’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1- यह माध्यम दूरी की एकल-चरण, ठोस ईधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल है
2- यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नहीं है
3- इसकी रेंज 700- 900 किमी है, जो इसे पाकिस्तान और चीन में लक्ष्य भेदने की क्षमता प्रदान करती है |

इसमें से कौन से कथन सही है ?

‘फुकोट करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1- यह भारत और नेपाल के बीच संयुक्त परियोजना है
2- इस परियोजना में भारत की NHPC की 100% हिस्सेदारी है
3- यह परियोजना नेपाल की एक प्रमुख नदी करनाली पर विकसित की जाएगी

इसमें से कौन से कथन सही है ?

आर्कटिक चैलेंज एकसरसाइज (ACE-23) 2023 के छठे संस्करण का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?

आईपीसी की ‘धारा 124ए संबंधित है ?

चर्चा में रहा ‘वर्चुअल ऑटिज्म’ शब्द सम्बंधित है ?

UPSC, SSC सामाजिक अध्यन GK उपरोक्त प्रश्नों के महत्वपूर्ण तथ्य :-

यहाँ उपरोक्त प्रश्नों के तथ्य दिए गये है ताकि MCQ QUIZ के बारे में अच्छे से जानकारी ले सकें |

पहला प्रश्न -: जैसा कि आप जानते है 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है 2023 के पर्यावरण संरक्षण दिवस की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन’ रखी गयी है यह आयोजन पश्चिमी अफ़्रीकी देश ‘कोर्ट द आइवरी’ की मेजबानी में आयोजन किया जा रहा है इसके साथ- साथ नीदरलैंड भी इसमें सहभागिता निभा रहा है  पहला पर्यावरण कार्यक्रम 5 जून 1973 को मनाया गया था इसके बाद  1986 में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था|

दूसरा प्रश्न :- पंजाब और हिमाचल प्रदेश के वीच में एक तसल की स्थित हो गयी है क्यों कि हिमाचल ओर देश के जोगिन्दर नगर( मंडी जिले ) में यह प्लांट स्थापित किया गया था इसकी स्थापना 1925 में हुयी थी जैसा कि खबरों से पता चला है इस प्लांट को 99 वर्षों के लिए पंजाब को लीज पर दिया गया था इसके बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश और पंजाब दोअलग – अलग राज्यों का गठन हो जाता है जिससे दोनों राज्यों में इस प्लांट को लेकर आये दिन खींचा-तानी बनी रहती है, शनान जल विद्युत  लीज की अवधि मार्च 2024 में पूरी हो जाएगी|

कुछ और प्रश्नों के महत्वपूर्ण तथ्य :-

तीसरा प्रश्न:- हाल ही में LHC में रिसर्च किया जा रहा है जिसमें z बेसोंन और फोटान में अलग- अलग टूटा है और यह पाया गया है इसमें और रिसर्च की जरुरत है |

चौथा प्रश्न:-हाल ही ने RBI ने लाइटवेट भुगतान प्रणाली को लेकर जानकारी दी है इस प्रणाली को LPPS (Light weight portable payment system)  के नाम से भी जाना है इसको ऐसे भी समझते है एक उस तरफ ही प्रणाली जिसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में बहुत आसानी हो और इस प्रणाली में UPI, NEFT और RTGS जैसी किसी भी तकनीक का स्तेमाल नहीं किया जाता है | इस प्रणाली का उपयोग उस जगह किया जायेगा जहाँ नेटवर्क की स्थित बहुत खराब हो , या फिर नेटवर्क हो ही ना |

पांचवा प्रश्न:- इसमें A और C कथन सही है हाल ही में उड़ीसा में अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-1 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है SFC फ़ोर्स कमांड के अनुसार यह मिसाइल प्रणाली दी गयी है |

छठवां प्रश्न:-इसमें कथन A और कथन B सही है,  फुकोट करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण रूप से देखा जा रहा है जिसके बारे में आये दिन मीडया में खबरें आती रहती है जिस तरह से नेपाल के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आये थे इसी यात्रा के दौरान इस प्रोजेक्ट के बारे में खबरें आई थी यह प्रोजेक्ट Picking run of the project (PROR) के नाम से भी जाना जाता है |

सातवाँ प्रश्न:-

हाल ही में विधि आयोग ने 22वें आयोग में सुझाव दिया है  कि राजद्रोह से सम्बंधित प्रावधान को बनाये रखना चाहिए इसके साथ- साथ यह भी सुझाव दिया है कि सजा का प्रावधान बड़ा देना चाहिए ( 3 वर्ष से बड़ा कर 7 वर्ष ), जब यह सुझाव दिया गया उस समय इसकी अध्यक्षता रितुराज अवस्थी कर रहे थे |

विधि आयोग का गठन 1955 में गठन किया गया था|

आठवाँ प्रश्न:- ‘वर्चुअल ऑटिज्म’ को पहली बार 2018 में प्रस्तुत किया गया था लेकिन हाल ही के रिसर्च से यह चिंता को दर्शाया गया है कि दिन में चार घंटे से अधिक समय तक स्क्रीन पर बिताने वाले 0-3  वर्ष की आयु के बच्चों द्वारा अनुभव किया जाने वाला सामाजिक- भावनात्मक  प्रभाव बहुत तेजी से पड़ रहा है जिस पर तेजी से लगाम लगाने की आवश्यकता है |

FAQ

Best UPSC MCQ QUIZ In Hindi

आर्कटिक चैलेंज एकसरसाइज (ACE-23) 2023 के छठे संस्करण का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?
चर्चा में रहा ‘वर्चुअल ऑटिज्म’ शब्द सम्बंधित है ?
‘फुकोट करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ?
‘अग्नि-1 मिसाइल’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ?

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!