गोथेनवर्ग स्थित वी -डेम (V-DEM) इंस्टीट्यूट
Home » गोथेनवर्ग स्थित वी -डेम (V-DEM) इंस्टीट्यूट डेमोक्रेसी रिपोर्ट किस आधार पर रिपोर्ट तैयार करता है?

गोथेनवर्ग स्थित वी -डेम (V-DEM) इंस्टीट्यूट डेमोक्रेसी रिपोर्ट किस आधार पर रिपोर्ट तैयार करता है?

by रवि पाल
0 comment

वर्तमान में दुनिया के ऐसे बहुत से देश है जहाँ पर लोकतंत्र को बचाने के लिए आन्दोलन देखने को मिलते है हाल में हुए चुनाव में भी यह मुद्दा भारत में गरमाया हुआ है इसी दौरान स्वीडन की संस्था (V-DEM) ने डेमोक्रेसी रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर्ट को देखे और भारत से तुलना करे, ऐसा माना जा रहा है कि भारत में लोकतंत्र की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है |

मार्तंड सूर्य मंदिर और ललितादित्य मुक्तापीठ का इतिहास बताइए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य दावा एक्सचेंज (NHCX) क्या है ?

V-DEM इंस्टीट्यूट:-

वी-डेम इंस्टीट्यूट गोथेनवर्ग स्वीडन में स्थिति है (यह दुनिया भर में लोकतान्त्रिक स्वतंत्रता पर नजर रखता है), इसके अनुसार “डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024”, भारत जिसे 2018 में चुनावी निरंकुशता की स्थिति में डाउनग्रेड किया गया था, कई मैट्रिक्स पर और भी गिरावट आई है और यहाँ तक कि “सबसे खराब और निरंकुशता देशो में एक” घोषित किया गया है |

V-DEM इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का आधार:-

वी-डेम रिपोर्ट लिबरल डेमोक्रेटिक इंडेक्स (एलडीआई) में उनके स्कोर के आधार पर देशों को चार प्रकाशों से वर्गीकृत करती है |

  • लिबरल डेमोक्रेसी
  • इलेक्ट्रोरल डेमोक्रेसी
  • इलेक्ट्रोरल ऑटोक्रेसी
  • क्लोज्ड ऑटोक्रेसी

डेमोक्रेसी रिपोर्ट के संकेतक:-

  • लिबरल डेमोक्रेटिक इंडेक्स (एलडीआई), लोकतंत्र में उदारवादी (व्यक्तिगत और अल्पसंख्यक अधिकार) और चुनावी पहलुओं (स्वतंत्र और निपक्ष चुनाव) दोनों को आंकता है |
  • यह 71 संकेतों पर आधारित है जो लिबरल कंपोनेंट इंडेक्स (एलसीआई) और इलेक्ट्रोरल डेमोक्रेसी इंडेक्स (ईडीआई) बनाते हैं |
  • एलसीआई व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा और कार्यपालिका पर विधायी बाधाओं जैसे पहलुओं को मापता है |
  • ईडीआई उन संकेतो पर विचार करता है जो व्यक्तिगत की स्वतंत्रता और संघ की स्वतंत्रता, जैसे लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाओं की गारंटी देता है इसके अलावा एलडीआई निम्न सूचकांक का भी उपयोग करता है |
  • समतावादी घटक सूचकांक (किस हद तक विभिन्न सामाजिक समूह समान है)|
  • सहयोगी घटक सूचकांक (नागरिक समूहों, नागरिक समाज संगठनों का स्वास्थ्य) |
  • विचार विमर्स घटक सूचकांक (चाहे राजनैतिक सामान्य भलाई पर केन्द्रित सार्वजानिक तर्क के माध्यम से लिए गये हों या  भावात्मक अपील, एकजुटता संलग्रक, जबरदस्ती के माध्यम से |
ईडीआई फुल फॉर्म हिंदी में

इलेक्ट्रोरल डेमोक्रेसी इंडेक्स

डेमोक्रेसी कितने प्रकार की होती है?

यह चार प्रकार की होती है| लिबरल डेमोक्रेसी, इलेक्ट्रोरल डेमोक्रेसी, इलेक्ट्रोरल ऑटोक्रेसी तथा क्लोज्ड ऑटोक्रेसी

V-DEM डेमोक्रेसी रिपोर्ट वर्ष के किस माह में प्रकाशित होती है?

इसकी रिपोर्ट वर्ष के मार्च महीने में प्रकाशित होती है |

डेमोक्रेसी रिपोर्ट कौन संसथान प्रकाशित करता है?

वी -डेम इंस्टीट्यूट जोकि गोथेनवर्ग स्वीडन में स्थित है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!