Stormy denials Hush money केस क्या है ?अमेरिका का इतिहास
Home » Stormy denials Hush money केस क्या है अमेरिका का इतिहास

Stormy denials Hush money केस क्या है अमेरिका का इतिहास

by रवि पाल
0 comment

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर Hush money payment का केस चल रहा है आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए , यह Hush money क्या होती है इसका मतलब यह  यदि काल्पनिक तौर पर A  कोई व्यक्ति है और उसका B से रिलेशनशिपहै (शारीरिक सम्बन्ध ) और C व्यक्ति को इस का पता लग जाता लेकिन A व्यक्ति नहीं चाहता कि उसकी यह बात किसी को पता चले तो A व्यक्ति, B व्यक्ति को कुछ रूपये दे देता है ताकि यह B व्यक्ति पब्लिक में कुछ न बताये | इसको हम Hush money कहते है |

लेकिन इस तरह की money  हम पोर्न स्टार के लिए उपयोग करते है इसी को लेकर  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तारी का खतरा लग रहा है डोनाल्ड ट्रंप पर 2016 के अपने राष्ट्रपति अभियान के दौरान कथित रूप से एक पोर्न स्टार को गुप्त धन भुगतान को छिपाने का आरोप लगाया गया है

यह बात अभी पूरी तरह से सवित नहीं हो सकी है आपको यह भी बता दें जिसने यह आरोप लगाया है एक पत्रकार है और न्यूज संसथान में कार्य करता है

Stormy denials Hush money केस कितनों पर लगा:-

अमेरिका के इतिहास में यह पहली घटना है जब किसी राष्ट्रति के उपर इस तरह का आरोप लगा है इससे पहले किसी भी अमेरीकी नेता पर आरोप नहीं लगा|

यदि ट्रंप पर अभियोग सही साबित हुए तो  वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। यह भी कयास लगाये जा रहे है ये सब सही हुआ तो अभियोग की संभावना 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी संभावनाओं को भी प्रभावित कर सकती है।

Stormy denials Hush money लगने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का भविष्य:-

यदि यह सही साबित होता है तो डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनने में और भी बाधाये आ सकती है हाल ही में उनके घर के आस पास न्यूयॉर्क शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां संभावित विरोध और हिंसा की तैयारी चल रही है।

पूरा मामला क्या है :-

एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy denials) ने 2006 में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हुए सम्बन्ध बनाये होंगे उसी को लेकर स्टॉर्मी डेनियल्स ने  2016  में एक मीडियाकर्मी को इस बात के बारे में बताया और  आगे कहा कि मै इस बात के लिए एक विडिओ इंटरव्यू देना चाहती हू |

2016  में जब यह बात डोनाल्ड ट्रंप को पता चली तो ट्रंप ने आनन फानन में अपने वकील माइकल कोहेन को बुलाया और सुश्री (Stormy denials) डेनियल को $130,000 का भुगतान किया। ताकि वो चुप हो जाये |

भारत देश में मृत्युदंड होना चाहिए या नहीं|  हिंदी निबंध PDF Download

New York का the grand jury कैसे बना है:-

The grand jury New York पांच (5) शहरों से मिलकर जिसमें Brooklyn, Manhattan, queens, Staten Island और Brown City यहाँ जो भी कानूनी केस होते है वो सब the grand jury में फ़ाइल् किये जाते है | या हम ये कह सकते है मैनहट्टन या किसी और 5 शहरों में रहले बाले लोगों का एक पैनल है जिसे हम the grand jury कहते है |

आपको यह भी बता दें the grand jury एक सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही कम करती है और बहुत ही सीक्रेट तरीके से कम किया जाता है जैसे भारत देश में कोई राज्य की कोर्ट कम करती है जिसमें जो जानकारी होती है उसके बारे में कसी को पता तक नहीं चलता इसी तरह से  the grand jury काम करती है लेकिन एक सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ही कम होता है या हम ये कहने सुनवाई होती है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!