SSC CGL क्या है 2023 -2024 कैसे तैयारी करें | पूरी जानकरी
Home » SSC CGL क्या है 2023 -2024 कैसे तैयारी करें | पूरी जानकरी

SSC CGL क्या है 2023 -2024 कैसे तैयारी करें | पूरी जानकरी

by रवि पाल
0 comment

भारत देश में प्रत्येक युवा CBI, INCOME TAX जैस डिपार्टमेंटस में नौकरी करने का सपना देखते है क्योंकि इसमें अच्छी सैलरी ही नहीं बल्कि रुतवा भी अलग से दिखाई देता है इन विभागों में नौकरी करना गर्व की बात होती है, यह ऐसे विभाग है जिनमें बहुत कम युवाओं का सलेक्सन हो पाता है SSC CGL अपने आप में एक बेहतर नौकरी मानी जाती है |

CBI, INCOME TAX डिपार्टमेंट में नौकरी करना और इसके बारे में पूरी जानकारी करना बहुत ही महत्वपूर्ण है |

SSC CGL:-

इसका पूरा नाम स्टाफ सलेक्शन कमीशन है इसके तहत कई विभागों में नौकरी मिल सकती है लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को इसके बारे में बहत ज्यादा पता नहीं होता, कि इसको कैसे पास किया जाना चाहिए|

इसके साथ-साथ यब भी जानकरी नहीं होती है इसमें कितने विभाग होते है उनमें से एक SSC CGL भी होता है जिसमें परीक्षा देने लिए ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है |

SSC CGL department  :-

इसके तहत कई विभागों में नौकरी के अवसर होते है जिसमें इनकम टेक्स और सीबीआई जैसे विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभाग है इन विभागों में नौकरी पाना अपने आप में एक सपने के तरह होता है |

जब भारत देश में इस नौकरी के लिए कोई नोटिफिकेशन आता है उसी दिन से विद्यार्थी दिन रात पड़ने के लिए जुट जाते है और इसमें नौकरी करने का सपना देखने लगते है प्रत्येक वर्ष SSC CGL परीक्षा में लाखों छात्र और छात्राएं सामिल होते है लेकिन उसमें से बहुत कम ही पास हो पाते है |

यदि आप इनकम टेक्स और सीबीआई जैसे विभागों में नौकरी करना चाहते है तो सबसे पहले इनके विभागों के बारे में जानते है |

  • Assistant audit officer of Indian audit and account department
  • Intelligence bureau, central secretariat service, ministry of railways, ministry of external affairs headquarter of Armed Forces, Assistant section officer
  • Income tax inspector in central board of direct taxes
  • Inspector in central board of excise and customs
  • Assistant enforcement officer of directorate of enforcement or department of revenue
  • Post of assistant inspector in CBI
  • Post of assistant inspector in NIA
  • Inspector of central narcotics bureau

Qualification:-

इसका फार्म भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी कालेज या university से, किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है ,यह कोई पाबंधी नहीं है कि विध्यार्थी ने  ग्रेजुएशन साइंस से किया है या आर्ट्स  से, दोनों तरह के विध्यार्थी इस फॉर्म को भर सकते है | Read this to know history

Age Limit:-

विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा परेशानी आयु सीमा को लेकर होती है SSC CGL में अलग- अलग पोस्ट होती है उसी के आधार पर आयु सीमा भी निर्धारितहोती है ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक  करे, इसमें आयु सीमा 18-32 वर्ष  होती है लेकिन कुछ पोस्ट में आयु सीमा 18-27 वर्ष तक ही निर्धारित की गयी है read about punjab Andolan

जब आप इसकी वेबसाईट पर जाकर फॉर्म भरते है तो उसमें उम्र सीमा अपने अनुसार बदल सकते है यह पूरी तरफ विद्यार्थी पर निर्भर करता है इसमें सबसे बहुत महत्वपूर्ण यह है जब आप इस फॉर्म को भरेंगे तो category के अनुसार छूट भी मिलेगी जोकि इस प्रकार है|

Age Relaxation:-
  • SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट
  • OBC के लिए 3 वर्ष की छूट
  • PWB unreserved के लिए 10 वर्ष की छूट
  • PWB OBC के लिए 13 वर्ष की छूट
  • PWB SC/ST के लिए 15 वर्ष की छूट
Physical requirement:-

इसके लिए शारीरिक मापदंडों को पूरा करना जरुरी होता है विना इससे पूरा किये नौकरी लग पाना मुस्किल है इसमें पुरुषों के लिए लम्बाई 157.5 cm और महिलाओं की लम्बाई 152cm होना अनिवार्य है इसमें भी कुछ छूट मिलती है लेकिन वह समय- समय पर सरकार के द्वारा बदल दी जाती है|

इसमें अलग – अलग पोस्ट के लिए अलग- अलग मापदंड दिए गये है जिसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते है|

नोट-शारीरिक मापदंड कुछ ही सीमित पदों के लिए होती है इसके बाद ज्यादातर पदों के लिए शारीरिक मापदंड की आवश्यकता नहीं होती है |

exams patterns:-

परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो इसमें 4 Tier तक परीक्षायें होती है सबसे पहले आपको यह जानना चाहिये कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है अलग- अलग पद के लिए अलग-अलग तरह के पेपर बनाये जाते है जिसमें उसके अंक भी निर्धारित होते है|

विध्यार्थी जब भी इसका फॉर्म भरें तो सबसे पहले इसकी वैबसाइट जाना अनिवार्य है याकि ज्यादा जानकारी मिल सके इसका लिक यहाँ है इस पर क्लिक करे,

Tier1 में ऑनलाइन पेपर देना होता है जिसमें पोस्ट के अनुसार क्रमांक निर्धारित किये जाते है इसमें subject इस प्रकार है

Tier 1:-
  • A General intelligence and Reasoning
  • General awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehensive
 Tier 2:-
  • Paper -1 quantitative Abilities
  • Paper -2 English language and comprehensive
  • Paper – 3 statistics  
  • Paper – 4 general studies (Finance and Economics)

समय- समय पर SSC के द्वारा इसमें बदलाव किया जाता है यदि आपको ज्यादा जानकारी करनी है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है यहाँ क्लिक करे और इसकी बेबसाईट पर जाये

Tier 3:-

जब आप Tier2 को पास कर लेंगे उसके बाद Tier3  की परीक्षा में बैठने को मिलेगा यह एक लिखित परीक्षा होती है इसको हम written test भी बोल सकते है इसमें जरुरी सामान ले जाना आवश्यक है जिससे आप पेपर में लिख सकें |

इसकी समय सीमा  SSC के द्वारा निर्धारित की जाती है

Tier 4:-

यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण पदों के लिए ही होती है जैसे किसी विभाग का सबसे उच्च पद हो , या किसी मंत्रालय का उच्च पद हो ऐसे पदों के लिए Tier4 की ही परीक्षा होती है जोकि इस प्रकार है

  • Computer proficiency Test (CPT)
  • Data entry speed text (DEST)

इसके बाद  जिस भी विद्यार्थी का सलेक्शन हो जाता है उसका INTERVIEW भी लिया जाता है जिसमें उसके जीवन और समाज के बारे देखा जाता है कि SSC CGL की टीम जिसका सलेक्शन कर रही है क्या वह candidate सही है या नहीं |

लेकिन ज्यादातर इस प्रक्रिया को पूरी होने में वर्षों लग जाते है क्योंकि इसका प्रोसेस बहुत लम्बा होता है|

FAQ
SSC CGL के टियर1 में कितनी नेगेटिव मार्किंग होती है?

इसके सलेक्शन में 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होती है

SSC CGL के टियर1 के पेपर में कितना समय मिलता है?

इसकी परीक्षा के लिए कुल समय 60 मिनट का होता है |

SSC CGL के टियर1 की परीक्षा में कितने प्रश्न होते है?

इसकी लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते है

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!