12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद क्या करें? What to do after 12th Arts
Home » 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?  What to do after 12th Arts

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?  What to do after 12th Arts

by रवि पाल
0 comment

आज के युग में बहुत सारे स्टूडेंट्स में मन में बहुत कन्फ्यूजन रहता है 12वीं  तो पास कर ली,लेकिन उसके बाद क्या करें? कुछ तो सोचते है किसी प्रकार का डिप्लोमा कर लेना चाहिए तो किसी के मन में कुछ और विचार आते है|

वही कुछ स्टूडेंट्स के पास रूपये के आभाव से उनको समझ में नहीं आता है क्या करे, इसीलिए आज समझने की कोशिस करते है यदि आपने12वीं  Arts से पास की है तो क्या- क्या करने के विकल्प है, कुछ तो ऐसे विकल्प है जिससे भारत की सिविल सेवा में भी नौकरी के अवसर हो जाते है|

12वीं आर्ट्स के बाद विकल्प:-

12वीं आर्ट्स के बाद बहुत से कोर्सेज़ किये जा सकते है इसमें डिप्लोमा या ग्रेजुएशन लेवल के हो सकते है यदि इन दोनों में कुछ नहीं करना चाहते है तो किसी सरकारी नौकरी के लिए तयारी भी कर सकते है लेकिन यह कोर्स करने बहुत महत्त्वपूर्ण है |

यहाँ आपको कुछ टॉप कोर्सेज़ के बारे में बताया जा रहा है इनमें से किसी एक कोर्स को करना आपके लिए बहत फायदेमंद हो सकता है और भविष्य के रास्ते खुल सकते है |

1-Bachelor of Arts (BA)- :

जो स्टूडेंट्स12वीं आर्ट्स से करते है सबसे पहले उनके मन में बीए करने का विचार आता है यह कोर्स 3 वर्ष का होता है इसको करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री मिल जाती है  यह बहुत ही पोपुलर कोर्स है| यदि आप कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं कर सकते तो है तो आप बीए तरफ जा सकते है इसको करने के बाद आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी की तयारी भी कर सकते है |

इसमें बहुत सारे विषय होते है,आपकी जिस भी विषय में रूचि हो उस विषय को चुन सकते है  बीए में बहुत सारे ऑनर्स कोर्स होते है लेकिन आपको चुनना एक ही है आइये जानते है बीए ऑनर्स के कोर्सेज़ के बारे में|

  • Economic
  • Sociology
  • Political science
  • Hindi literature
  • English literature
  • History
  • Philosophy
  •  Psychology
  • Environmental studies
  • Geography
  •  Public administration
  •  Sanskrit
  • Hindi general
  • English general
  • Home science

2-Bachelor in Fine Arts (BFA):

जो भी स्टूडेंट्स कला के क्षेत्र में जाने की रूचि रखते, कुछ अलग हट के करना चाहते है उनके लिए यह कोर्स बहुत अच्छा माना गया है, इस कोर्स में अलग-अलग विषयों को चुनने का मौका मिलता है यह भी तीन वर्ष का होता है | इसमें भी स्टूडेंट्स एक ही कोर्स को चुन सकते है

  • Acting skill
  • Drying skill,
  • singing skill
  • writing skill
  • Sketching skills
  • Performance skill
  • Visualization skills

3-Bachelor of Education (B.Ed)  :-

यदि कोई स्टूडेंट्स अपना कैरियर टीचर के रूप में बनाना चाहता है तो वह 4 वर्षीय Integrated ·कोर्स कर सकते है यह कोर्स भी 12वीं आर्ट्स के बाद किया जा सकता है लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि किस विध्यालय से करना चाहते है

वैसे बहुत से स्टूडेंट्स 2 वर्ष का बीएड करते है जो  ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता है  लेकिन यदि आप12वीं के बाद करना चाहते है तो यह 4 वर्ष का हो जाता है एडमिशन लेने के लिए प्रत्येक वर्ष मई या जून में इस कोर्स के लिए एग्जाम होता है |

4-Bachelor of business administration (BBA):-

यदि आप multinational company में जॉब करना चाहते है या खुद का बिजनेस में नाम बनाना चाहते है तो आपको बीबीए करना चाहिए , यह कोर्स 3 साल का होता है इसको करने के बाद यदि आप बिजनेस में मास्टर डिग्री करना चाहते है तो उसके लिए आप एमबीए कर सकते है इसको करने से आप आसानी से किसी भी multinational company मल्टिनेशन में जॉब कर सकते है|

इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों की स्किल मजबूत करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को भी निखारने का काम करता है |

5-Bachelor of mass media (BMM):-

यदि कोई स्टूडेंट्स अपना कैरियर पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहता है तो आपको मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहिए , वर्तमान के समय में छात्र और छात्राएं बहुत तेजी से इस कोर्स को कर रहे है और एक ऐसी दुनियां में जाने की तयारी में लगे है जिसमें अपनी पहचान आसानी से बनाई जा सके|

यह पत्रकारिता और जनसंचार का एक कोर्स है इसको मास मीडिया या मास जर्नालिस्म भी कहते है इसके अंतर्गत टीवी , न्यूज पेपर , रेडियो पब्लिकरिलेशन और एडवरटाइजिंग के बारे में पड़ाया जाता है इसको कई नामों से भी जाना जाता है, अलग-अलग कालेज, युनिवर्सिटी में इसके अलग-अलग नाम दिए जाते है|

जैसे किसी कालेज में bachelor and mass communication , B. A. in journalism and mass communication के नाम से जाना जाता है लगभग सारे कोर्स एक ही है यह कोर्स भी 3 साल का होता है जिसको हम ग्रेजुएशन इन मास कम्युनिकेशन के नाम से जानते है

6-Bachelor of fashion designing (BFD):-

यदि आपने दिमाग में कुछ नया-नया आइडिया आता है या आपका जुकाव नये-नये डिजाइन बनाने में है तो आपको फेशन डिजाइन का कोर्स करना चाहिए क्यों कि आज की दुनियां में दिन प्रति-दिन कुछ न कुछ नया ट्रेंड में आता रहता है हर व्याक्ति पर फैसन करने का नसा छाया हुआ है इसलिए यह कोर्स भी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है|

यह कोर्स अलग-अलग कालेजों में अलग प्रकार से पड़ाया जाता है किसी कालेज में यह 3 साल का होता है तो किसी कालेज में 4 साल का , लेकिन यदि कोई विद्यार्थी एडमिशन के लिए फॉर्म भरना चाहता है तो उसको कम से कम 50% अंकों से 12वीं में पास होना अनिवार्य है |

7-Bachelor of hotel management (BHM):-

यदि आप का झुकाव होटल में जॉब करने का है तो आपको इस कोर्स की तरफ जा सकते है , यहाँ आपको खाना बनाने के साथ-साथ  होटल को कैसे मैनेज करना है सिखाया जाता है|

यह कोर्स 12वीं के बाद 4 सालों का होता है और यदि आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद करते पर निर्भर करता है कितने सालों का कोर्स चयन करते है तो किसी प्राइवेट कालेज में 1 साल का होता है तो कही पर 2 साल का भी होता है |

8- Bachelor of event management (BEM):-

आज के समय में प्रोफेशनल लोगो की बहुत डिमांड है  जब से लोग ज्यादातर होटलों , महंगे फार्म हाउसों या किसी समारोह की तरफ जाने लगे है इसीलिए ,बेचलर ऑफ़ इवेंट मेनेजमेंट की डिमांड ज्यादा हो गयी है ,12वींके बाद यह कोर्स भी 3 साल का होता है लेकिन इसको करने के लिए आपकी स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए|

9- Bachelor of law (LLB):-

आज की इस दुनियां में हर कोई कानून के बारे में जानने की कोशिस करता है ताकि वह अपने घर, परिवार के साथ-साथ आस पास के लोगो की मदद कर सके|

इसके साथ- साथ वकील, जज या किसी अच्छी कंपनी में लीगल एडवाजर बनना चाहते है तो बेचलर ऑफ़ लॉ आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, यह कोर्स 12वी के बाद भी किया जा सकता है जिसकी अवधि 5 साल की होगी और यदि ग्रेजुएशन करने के बाद इस कोर्स को करते है तो उसकी अवधि 3 साल की होगी|

10-Foreign language course:-

यदि आप एक ऐसी जॉब करना चाहते है जिसमें घूमने के साथ- साथ किसी को घुमाने का कार्य हो तो उससे बेहतर क्या हो सकता है, जब से टूरिज्म इंडस्ट्री का ग्रोथ हुआ है तब से इस कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा हो गयी है |

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को विदेशी भाषा का ज्ञान दिया जाता है यह कोर्स भी 3 साल का होता है

11-Bachelor in travel in tourism:-

यह एक ऐसा क्षेत्र है जो देश और दुनियां में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है ,यदि आप इस कोर्स को करते है इसके साथ-साथ आपका घूमने फिरने में ज्यादा सौक है तो आप इस कोर्स की तरफ जा सकते है

अपना कैरियर ट्रेवल एंड टूरिस्म इंडस्ट्री में बना सकते है यह एक बेहतरीन कोर्स माना जाता है और इसके कई प्रकार के कोर्स होते है , इसको 12वीं के बाद 3 महीने से लेकर 3 साल तक के कोर्स किये जा सकते है |

FAQ
Bachelor of Arts (BA) में कौन – कौन से कोर्स आते है?

Economic, Sociology, Political science, Hindi literature, English literature History, Philosophy, Psychology, Environmental studies, Geography Public adminisnistration, Sanskrit, Hindi general, English general, Home science

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!