आसमान से बिजली क्यों चमकती है ?
Home » आसमान से बिजली क्यों चमकती है ?

आसमान से बिजली क्यों चमकती है ?

by Srijanee Mukherjee
0 comment

जब गांवों तथा शहरों में बरसात के समय बारिस होती है तो अक्सर हमने देखा है कि घनघोर बारिस के समय बादलों से अक्सर बिजली चमकती है उसके बाद बादल बहुत तेजी से गरजते भी है तो आज इस लेख में जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है ?

बादलों में नमीं होती है यह नहीं बादलों में जल के बहुत बारीक़ कणों के रूप में होती है, हवा और जलकणों के बीच घर्षण होता है उस घर्षण से बिजली उत्त्पन्न होती है/ पैदा होती है और जलकण आवेशित होते हैं यानी चार्ज हो जाते है |

बिजली चमकने के बाद बादलों का गर्जना :

वहीँ बादलों के कुछ समूह घनात्मक तो कुछ ॠणात्मक आवेशित होते है घनात्मक और ॠणात्मक आवेशित बादल जब तक एक- दूसरे के समीप आते है तो टकराने से अति उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है | इससे दोनों तरह के बादलों के बीच हवा में विधुत – प्रवाह गतिमान हो जाता है तथा विधुत- धारा के प्रवाहित होने से रौशनी की तेज चमक पैदा हो जाती है |

आकाश में यह चमक अक्सर दो- तीन किलोमीटर की ऊंचाई पर ही उत्पन्न होती है इस चमक के उत्पन्न होने के बाद हमने बादलों की गरज भी सुनाई देती है | बिजली और गरज के बीच गहरा रिश्ता है इसके चमकने के बाद ही बादल क्यों गरजते है ?

बिजली चमकने के बाद ही बादल में गर्जना :-

वास्तव में हवा में प्रवाहित विधुत-धारा से बहुत अधिक गर्मी पैदा होती है, हवा से गर्मी आने से यह अत्यधिक तेजी में फैलती है और इसके लाखों- करोड़ों अणु आपस में टकराते है इया अणुओं के आपस में टकराने के से गरज की आवाज उत्पन्न होती है |

प्रकाश की गति अधिक होने से बिजली की चमक हमें पहले दिखाई देती है और ध्वनि की गति से कम होने के कारण बादलों की गरज हम तक देर से पहुँचती है |

क्यों गिरती है बिजली :-

बादलों के कुछ समूह घनात्मक (पॉजिटिव) तो कुछ समूह ॠणात्मक (नेगेटिव) आवेशित होते है, घनात्मक और ॠणात्मक आवेशित बादल जब एक – दूसरे के समीप आते है तो टकराने से बहुत जोर की आवाज आती है और हाई वोल्टेज (High voltage) की बिजली उत्पन्न होती है |

You may also like

About Us

Lorem ipsum dolor sit amet, consect etur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis..

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!